दुर्ग. शनिवार की देर रात शिवनाथ नदी के ब्रिज पर भीषण हादसा हुआ है।इस हादसे में स्पीड कार की टक्कर से राजनांदगांव से स्कूटर से लौट रहे एक दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दंपत्ति दुर्ग के पोलसायपारा के निवासी थे।
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार पोलसायपारा निवासी ज्ञानचंद लेखवानी (56) अपनी पत्नी वंदना लेखवानी (45) के साथ स्कूटर से अपने परिचित के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने राजनांदगांव गए थे। दंपत्ति देर रात राजनांदगांव से दुर्ग की ओरस्कूटर से आ रहे थे। रात करीब 12.30 बजे शिवनाथ ब्रिज के ऊपर से गुजरने के दौरान एक कार क्रमांक CG 07 BF 5195 उन्हें सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी।
3 सौ मीटर घिसटते रहे दंपत्ति
कार से लगी टक्कर इतनी तेज थी कि दंपत्ति 300 मीटर तक घिसटते रहे और शिवनाथ नदी के ब्रिज के साइड वॉल से जा टकराए। इस घटना के बाद कार में सवार लोग वाहन को छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलने पर पुलगांव पुलिस वहीं पहुंची। अस्पताल में दंपत्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि यदि कार का एयर बैग नहीं खुला होता और भी मौत हो सकती थी, लेकिन एयर बैग खुलने से उसमें सवार सुरक्षित रहे। वहीं कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया है।
दुर्ग में जूता-चप्पल की दुकान चलाने वाले ज्ञानचंद लेखवानी दंपत्ति के दो लड़के और एक लड़की हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग वहां पहुंचे। परिवार के लोगों काफी गमगीन है।
आधी रात बस-कार की भीषण टक्कर, 5 साल की बच्ची समेत 11 लोगों की मौत