महासमुंद. गूगल से नंबर सर्च कर सीमेंट खरीदने के लिए सौदा करना एक अस्पताल संचालक को महंगा पड़ गया। आरोपी मोबाइल धारक ने प्रार्थी से 2 लाख 25 हजार रुपए की ठगी कर ली। मामले में रिपोर्ट पर सिंघोड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को प्रार्थी व अंबिका अस्पताल के संचालक भूषण नायक पिता मंगल प्रसाद नायक निवासी चारभांठा ने पुलिस को बताया कि उसने गूगल में जाकर 6 जनवरी को अंबुजा सीमेंट खरीदने के लिए सर्च किया तो अंबुजा सीमेंट लिमिटेड कंपनी का संपर्क नंबर मिला, जिस पर कॉल किया तो उक्त मोबाइल धारक ने अपना नाम विपिन गुप्ता बताते हुए अंबुजा सीमेंट प्लांट बलौदाबाजार भाठापारा रोड रावन में फैक्ट्री का सेल्समैन होना बताया।
तब उसके बाद उसने सीमेंट का भाव पूछा तो प्रत्येक बोरी 225 रूपये का होना बताया और कहा कि एक हजार बोरी लेने पर खाता खुलेगा। इस पर प्रार्थी एक हजार बोरी सीमेंट खरीदने का सौदा तय किया। उसके बाद दो तीन बार उक्त मोबाईल नंबर धारक द्वारा रूपये भेजने के लिए कहा गया, लेकिन प्रार्थी ने अभी रूपये नही हैं कहा। 13 जनवरी को उक्त मोबाईल नंबर धारक द्वारा प्रार्थी के व्हाटसअप नंबर पर बैंक डिटेल के साथ एक हजार सीमेंट बोरी का बिल भेजा जिसमें कुल 225000 रूपये अंकित था।
जिस पर प्रार्थी ने छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक के खाते से आरोपी मोबाईल धारक के खाते कुल 225000 रूपये एनईएफटी चेक के माध्यम से छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक सिंघोड़ा जाकर भेजा हूं। 14 जनवरी को आरोपी मोबाईल धारक द्वारा फोन करके कहा गया कि एक हजार सीमेंट बोरी में आपका खाता नही खुला, निरस्त हो गया है आपको और एक हजार बोरी सीमेंट बोरी खरीदना पड़ेगा, तब खाता खुलेगा। इस पर प्रार्थी ने रुपए नहीं कहा और पहले भेजे गए रुपए को वापस करने कहा। जिस पर आरोपी मोबाइल धारक द्वारा रायपुर आकर अंबुजा सीमेंट कंपनी से द्वारे ले जाने की बत कही।
प्रार्थी जब 18 जनवरी को रायपुर जा रहा था तब रास्ते में आरोपी मोबाईल धारक द्वारा मुझे फोन कर कहा कि चेक लेने के लिए मुम्बई जाना पड़ेगा। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाईल बंद कर दिया। मामले में रिपोर्ट पर सिंघोड़ा थाने में आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 318(4), 319(2)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।