उत्तर बस्तर कांकेर. प्री-मैट्रिक विशिष्ट बालक छात्रावास गोविन्दपुर के प्रभारी अधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक (एलबी) लुकेश्वर राम साहू को कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने तत्काल निलंबित किया है।
उल्लेखनीय है कि लुकेश्वर राम साहू को विभागीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांकेर नियत किया गया है तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : लंगड़ी दौड़ में महासमुंद जिले को 4, गिल्ली-डंडा में 5 पदक मिले