Hyundai Cars: भारत में फेस्टिवल की शुरूआत होते ही वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने का प्रयास कर रही हैं। वहीं अब हुंडई ने सितंबर महीने के लिए नए ऑफर की घोषणा की है, जिसमें विभिन्न मॉडल्स पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
कंपनी ये डिस्काउंट ग्रैंड i10 Nios, ऑरा, i20, वरना, अल्काजार और कोना इलेक्ट्रिक के चुनिंदा वेरिएंट पर दे रही है। वहीं क्रेटा, वेन्यू और हाल ही में लॉन्च हुए एक्सटर जैसे अधिक बिकने वाले मॉडलों पर कोई लाभ नहीं मिलेगा, वहीं टक्सन और आयोनिक 5 पर भी कोई छूट नहीं है।
ग्रैंड i10 Nios
इस माह ग्रैंड i10 Nios के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 30,000 रुपये का नगद डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे कुल 43,000 रुपये का फायदा मिल रहा है। ऑटोमेटिक वेरिएंट में कोई डिस्काउंट नहीं है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये के बीच है। (ग्रैंड i10 Nios)
Hyundai Aura
Hyundai Aura के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। वहीं, इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है, जबकि ऑरा के CNG वेरिएंट 20,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है। इसमें CNG वेरिएंट के लिए 33,000 रुपये और पेट्रोल वेरिएंट के लिए 23,000 रुपये तक का कुल डिस्काउंट दिया जा रहा है। Hyundai Aura की एक्स शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपये के बीच है। (Hyundai Aura)
i20, i20 N Line
कंपनी i20 के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। कंपनी DCT वेरिएंट, स्पोर्टज़ MT और अन्य वेरिएंट पर क्रमशः 30,000 रुपये, 25,000 रुपये और 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। जबकि स्पोर्टियर एन लाइन वेरिएंट पर हुंडई 50,000 रुपये के लाभ दे रही है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से 11.01 लाख रुपये के बीच है। (i20)
Verna, Alcazar, Kona Electric
हुंडई, वरना और अल्काजार (Verna, Alcazar, Kona Electric) मॉडल्स पर क्रमशः 25,000 रुपये और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जबकि कोना इलेक्ट्रिक पर 2 लाख रुपये का भारी कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वरना की कीमत 10.96 रुपये से 17.38 लाख रुपये है, अल्काजार की कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.23 लाख रुपये और कोना इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत 23.84 लाख रुपये से 24।03 लाख रुपये के बीच है। (Verna, Alcazar, Kona Electric)
Hyundai की Creta and Alcazar का एडवेंचर एडिशन 21 धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें खास बातें