Wednesday, July 9, 2025
HomeAutoHyundai की धांसू लग्जरी कार का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें जबरदस्त सेफ्टी...

Hyundai की धांसू लग्जरी कार का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स, इतनी है कीमत

Hyundai Verna New Variant Launch: कार निर्माता Hyundai Motor India ने अपनी सेडान Verna का नया वैरिएंट SX+ भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह वेरिएंट स्टाइलिश, टेक्नोलॉजी से भरपूर और कम्फर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। SX+ ट्रिम का सीधा मुकाबला अब Volkswagen Virtus, Skoda Slavia, Honda City और Honda Amaze जैसी सेडानों कारों से हो सकता है।

Hyundai Verna SX+ इंटीरियर और इंफोटेनमेंट

Hyundai Verna SX+ वेरिएंट का बड़ा अपग्रेड इसका 10.25-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो 12 भाषाओं को सपोर्ट करता है। वहीं TFT MID डिजिटल क्लस्टर मौजूद है जो ड्राइवर को जरूरी जानकारियां देता है। इस वेरिएंट में 8-स्पीकर वाला Bose ऑडियो सिस्टम, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और LED हेडलैंप्स जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल किए गए हैं। डैशबोर्ड को रेड एक्सेंट्स और ब्लैक-बेज ड्यूल टोन थीम के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसके इंटीरियर को और भी अट्रैक्टिव बनाता है।

Hyundai Verna SX+ इंजन और परफॉर्मेंस 

Hyundai Verna SX+ परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 157bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या iVT (Intelligent Variable Transmission) ऑटोमैटिक विकल्प को ग्राहक चुन सकते हैं, जो इसे शहरी और हाईवे दोनों तरह की ड्राइविंग के लिए बेहतर बनाता है। सुरक्षा के लिहाज से Hyundai ने इसमें ADAS Level-2 तकनीक को शामिल किया है, जिससे यह अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बन जाती है। इसमें Lane Following Assist (LFA), Forward Collision Avoidance Assist (FCAA), और Safe Exit Warning (SEW) जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

Hyundai Verna SX+ की कीमत

कीमत की बात करें तो Hyundai Verna SX+ के मैनुअल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.79 लाख रुपये है, जबकि iVT ऑटोमैटिक वेरिएंट 15.04 लाख रुपये में उपलब्ध है।

कंपनी ने ये कहा?

Hyundai Motor India (HMI) के COO तरुण गर्ग ने कहा, “Verna की रेंज में SX+ ट्रिम जोड़ने और वायरलेस एडॉप्टर जैसे फीचर्स के साथ हम ग्राहकों को एक ज्यादा बेहतर इन-कार एक्सपीरियंस देना चाहते हैं। कहा कि हमें विश्वास है कि यह नया वैरिएंट बाजार में ग्राहकों का ध्यान जरूर आकर्षित करेगा।”

नई लॉन्च हुई Tata Harrier EV को खरीदना है तो जानें डाउन पेमेंट का हिसाब? कितनी देनी होगी EMI

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular