Tuesday, January 21, 2025
HomeAutoस्पोर्ट्स बाइक के शौकीन और दीवाने हैं तो 1.50 लाख के अंदर...

स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन और दीवाने हैं तो 1.50 लाख के अंदर खरीदें ये बेस्ट बाइक्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Sports Bike Under 1.5 Lakh Rupees: युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज अलग ही है। आज कल युवा अपाचे और पल्सर जैसी बाइक्स के दीवाने हैं। अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं तो यहां 1.50 लाख के अंदर आने वाली बाइक्स के बारे में हम यहां बताएगें। 

ये बाइक्स काफी पापुलर हैं और पावरफुल इंजन और स्पोर्टी लुक के चलते लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। साथ ही रोजाना उपयोग के लिए भी ये बाइक्स बेस्ट मानी जाती हैं। 

बजाज पल्सर एनएस 160 (Bajaj Pulsar NS160 )

युवाओं के बीच पल्सर का गजब क्रेज है। उनके लिए बेस्ट ऑप्शन बजाज पल्सर NS160 है, इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख 24 हजार रुपये है। इस बाइक में 160 cc ट्विन स्पार्क मिलता है। बजाज पल्सर NS160 का सीधा मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी, यामाहा एफ़जेड-एस फ़ाई वी3.।0 और सुज़ुकी ज़िक्सर जैसी बाइक्स से होता है। इस बाइक का सिंगल-सिलेंडर इंजन 17 BHP की पावर और 14.6 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (TVS Apache RTR 160 4V)

TVS Apache RTR 310
सांकेतिक फोटो

वहीं दूसरी बाइक की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V एक शानदार ऑप्शन है। टीवीएस की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 26 हजार रुपये है। इसमें 16cc सिंगल-सिलेंडर इंजन में मिलता है जो 17.4 BHP की पावर और 14.73 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।  TVS Apache RTR 160 4V में सेगमेंट-फर्स्ट रैम एयर कूलिंग की सुविधा  भी होती है, जो इंजन से निकलने वाली हीट को लगभग 10 डिग्री तक कम करती है। ऑइल-कूलिंग के साथ यह बाइक Fi पर 114 Kmpl और कार्ब वेरिएंट पर 113 Kmpl की टॉप स्पीड हासिल करने में सक्षम है

यामाहा एफजेड-एस एफआई वी4 (Yamaha FZ-S FI V4)

युवाओं में यामाहा की बाइक्स को लेकर अलग ही दीवानगी होती है। ऐसी ही बाइक Yamaha FZ-S FI V4 है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 28 हजार 900 रुपये है। इस बाइक में फीचर्स के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), रियर डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट में सिंगल चैनल ABS, मल्टी-फंक्शनल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, टायर हगिंग रियर मडगार्ड, लोअर इंजन गार्ड और ब्लूटूथ इनेबल्ड Y-कनेक्ट ऐप के साथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular