Tuesday, September 26, 2023

पढ़ाई में मन नहीं लगता, तो रामचरित मानस की ये चौपाई पढ़ें, बढ़ जाएगी एकाग्रता

Share This

Faith : जो छात्र पढ़ाई में मन नहीं लगा पा रहे हैं उनके लिए यह उपाय लाभकारी सिद्ध हो सकता है। जैसा कि सभी जानते हैं छात्रों पर पढ़ाई का प्रेशर बढ़ता ही जा रहा है और इस वक्त कॉम्पटेटिव परीक्षाओं के लिए भी स्टूडेंट्स जोरदार मेहनत कर रहे हैं। कहते हैं कि जीवन में कैसी भी परीक्षा आ जाए, मेहनत और लगन से सफल हो सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर आप कुछ खास ज्योतिषीय उपाय (Astrology Tips) करेंगे तो परीक्षा हॉल में आपका विश्वास मजबूत होगा और आपकी सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी।

रामचरित मानस की ये चौपाई जपें 

काफी परिश्रम के बावजूद बनते हुए काम रुक जाते हैं। परीक्षा में भी असफलता मिलती है। ऐसे में मेहनत और विश्वास के साथ अगर आपको ईश्वर की बताई राह मिल जाए तो परिणाम बेहतर हो सकते हैं। धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि मेहनत से किए गए काम में अगर आपको असफलता मिल रही है तो हो सकता है कि आपको रामचरित मानस (Ramcharit Manas) की शरण लें। रामचरित मानस में जीवन की कई कठिनाइयों का हल मिल जाएंगे। अगर आप परीक्षा में सफलता पाना चाह रहे हैं तो रामचरित मानस में लिखी कुछ चौपाइयों का पाठ करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। इन चौपाइयों का जप स्नान करने के बाद एक चौकी पर भगवान राम की तस्वीर स्थापित करके सामने आसन बिछाएं और भगवान को तिलक करने के बाद अपने माथे पर चंदन  लगाने के बाद शुरू करें। 108 बार सच्चे मन से इस मंत्र रूपी चौपाई का जाप करना चाहिए।

गुरु पर विश्वास करें 

ऐसे पढ़ें चौपाई – ‘गुरुग्रह गए पढ़न रघुराई, अल्प काल विद्या सब आई

इस चौपाई का मतलब है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से अपने गुरु (Teacher) की शरण में जाता है, वो अल्प काल में ही सभी तरह की विद्या को प्राप्त करता है। इस चौपाई में गुरु की महिमा का वर्णन किया गया है। रामचरित मानस में इस चौपाई के जरिए बताया गया है कि श्रीराम सच्चे मन से गुरु वशिष्ठ के पास विद्या ग्रहण करने गए और उसी पुण्य प्रताप से उनको अल्प काल यानी कम ही समय में सारी विद्याएं प्राप्त हुईं।

Krishna Janmashtami के ये उपाय भर देंगे तिजोरी, धन की कमी कभी नहीं होगी


Share This

Latest news

Related news