मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Mahindra Bolero खरीदनी है तो कितना देना होगा डाउन पेमेंट?, जानें EMI का पूरा गणित

On: February 4, 2025
Follow Us:
Mahindra Bolero Neo+
---Advertisement---

Mahindra Bolero on Down Payment and EMI: भारत में महिंद्रा की कारें काफी पापुलर हैं और लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक नाम महिंद्रा बोलेरो का भी है। महिंद्रा बोलेरो एक 7-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.91 लाख रुपये तक जाती है।

महिंद्रा (Mahindra) की इस कार को खरीदने के लिए एकमुश्त पेमेंट करने की जरूरत नहीं है। आप इस गाड़ी को EMI पर भी ले सकते हैं। इस कार को बैंक से लोन पर लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर रहना चाहिए, क्योंकि बैंक क्रेडिट स्कोर देखकर ही लोन का अप्रूवल देते हैं।

Mahindra Bolero खरीदने के लिए EMI

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) तीन वेरिएंट्स में भारतीय ऑटो बाजार में मौजूद है। अगर आप इस गाड़ी के B4 डीजल वेरिएंट को खरीदते हैं तो इस कार की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 11.26 लाख रुपये के लगभग होगी। इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको बैंक से 10.13 लाख रुपये का लोन मिल सकता है। बैंक इस लोन पर ब्याज लेगी। यह लोन आप कितने साल के लिए लेते हैं, इस हिसाब से हर महीने कुछ हजार रुपये बैंक में EMI के रूप में जमा करने होंगे।

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) को खरीदने के लिए आपको न्यूतम 1.13 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। कार लोन की किस्त कम करने के लिए आप इससे ज्यादा अमाउंट भी डाउन पेमेंट के रूप में जमा कर सकते हैं। अगर बैंक लोन अमाउंट पर 9 फीसदी की ब्याज लगाता है और आप ये लोन चार साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 25,206 रुपये EMI के रूप में जमा करना होंगे।

जानें EMI का गणित?

महिंद्रा (Mahindra) की यह कार खरीदने के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज लगने पर आपको हर महीने करीब 21 हजार रुपये देने होंगे। वहीं यही लोन छह साल के लिए लिया जाता है तो बैंक में हर माह 9 फीसदी की ब्याज से 18,258 रुपये की किस्त जमा करनी होगी। महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर हर माह 16,300 रुपये बैंक में जमा करने होंगे। हालांकि यह बैंकों के नियमों के अनुसार अलग-अलग भी हो सकता है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now