Saturday, July 12, 2025
HomeAutoनई लॉन्च हुई Tata Harrier EV को खरीदना है तो जानें डाउन...

नई लॉन्च हुई Tata Harrier EV को खरीदना है तो जानें डाउन पेमेंट का हिसाब? कितनी देनी होगी EMI

Tata Harrier EV: टाटा मोटर्स ने 3 जून 2025 को भारत में Tata Harrier EV को लॉन्च कर दिया है। यह EV बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त रेंज के साथ पेश की गई है, जो मार्केट में मौजूद क्रेटा ईवी और महिंद्रा XEV 9e जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो कितना डाउन पेमेंट करना होगा और कितनी EMI देनी होगी, आइए जानते हैं इसका हिसाब।

टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) तीन अलग-अलग वेरिएंट एडवेंचर, फियरलेस और एम्पावर्ड के साथ आता है। इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये है। अगर आप दिल्ली में इसका बेस मॉडल खरीदते हैं तो इसके लिए ऑन-रोड कीमत 22.80 लाख रुपये चुकानी होगी।

कितनी डाउन पेमेंट पर मिल सकती है ये ईवी? 

यदि आप 5 लाख रुपये तक डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको बचे हुए 17.80 लाख रुपये बैंक से कार लोन के तौर पर लेने होंगे। इसके अलावा ब्याज दर और डाउन पेमेंट की राशि आपके क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है। अगर आप 9 फीसदी ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन मिल जाता है। ऐसे में आपको 60 किस्तों तक लगभग 37 हजार रुपये की EMI भरनी होगी। 

टाटा हैरियर ईवी की खास बातें

Tata Harrier EV सबसे बड़ी खासियत डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम है, जिसमें फ्रंट मोटर 158 PS (116 kW) और रियर मोटर 238 PS (175 kW) की पावर देती है। जिसका कुल टॉर्क 504Nm है। बूस्ट मोड में यह SUV केवल 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जिससे यह एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक SUV बन जाती है। इसमें 65kWh और 75kWh दो बैटरी ऑप्शंस मिलते हैं, जो लगभग 480 से 505 किमी की रियल वर्ल्ड रेंज देते हैं।

Tata Harrier EV में एक एडवांस 540 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 360 डिग्री कैमरा के साथ एक ट्रांसपेरेंट अंडरबॉडी व्यू भी शामिल है, जिससे कार के नीचे की सतह भी देखी जा सकती है। यह फीचर ऑफ-रोडिंग और टाइट पार्किंग स्पॉट्स के लिए काफी उपयोगी है।

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular