महासमुंद. नशीली दवा का अवैध रूप से परिवहन करने वाले एक आरोपी को बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 600 नग टैबलेट जब्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत बसना थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार 4 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिलाी कि पदमपुर ओडिशा की ओर से एक काला रंग सुजुकी कंपनी स्कूटी एक्सेस 125 क्र OD 17 AC 9211 में मादक पदार्थ नशीली दवाई को बिक्री हेतु एक व्यक्ति आ रहा है।
इसके बाद पुलिस ने सिटी ग्राउंड के पास बसना पहुंचकर ओडिशा की ओर से आने वाली दोपहिया वाहनों पर निगरानी की जा रही थी। इसी दरमियान मुखबिर के वताये एक काला रंग सुजुकी कंपनी का स्कूटी एक्सेस आई, जिसे रोककर चालक से पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम गगू गुतुला पिता कृष्णा गुतुला (38 साल) चेल्लूरू थाना रामचंद्रपुरम मंडलम जिला पूर्व गोदावरी (आंद्रप्रदेश) हाल वार्ड नं 06 पदमपुर थाना पदमपुर जिला बरगढ़ (ओडिशा) का निवासी होना बताया।
पुलिस द्वारा संदेही की तलाशी लेने पर उसके कब्जे के एक काला रंग सुजुकी कंपनी का स्कूटी एक्सेस 125 के सीट के नीचे 1 सफेद प्लास्टिक झिल्ली के अंदर भरा अवैध नशीली दवाई Nitrosun 10 Mg कंपनी का पाया गया। झिल्ली में 6 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 10 पत्ता और प्रत्येक पत्ता में 10 टेबलेट मिले। इस तरह कुल 600 नग टेबलेट को कुल कीमत 4680 रुपए को जब्त किया गया। इसके अलावा आरोपी के कब्जे से स्कूटी एक्सेस 125 मोबाईल जब्त कर धारा 21 (ख) NDPS ACT के तहत कार्रवाई की गई।
बागबाहरा में ढाबा के पास गैस टैंकर की चपेट में आकर युवक की मौत