महासमुंद. जिले के बलौदा थाना अंतर्गत फॉरेस्ट नाका सिरपुर के पास बाइक से गांजा का अवैध परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की गई। लेकिन एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 75 हजार रुपए का करीब 5 किलो गांजा जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पदमपुर की ओर से 02 व्यक्ति मोसा CT100 क्रमांक CG12AU9317 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर सरायपाली की ओर आने वाले हैं। इसके बाद फॉरेस्ट नाका सिरपुर में नाकाबंदी किया गया। कुछ समय बाद बाइक में सवार होकर दोनों व्यक्ति आए और पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसमें से एक आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा गया, वहीं एक व्यक्ति फरार हो गया।
पकड़े गए व्यक्ति ने बैग में गांजा रखना स्वीकार किया तथा उक्त गांजा को मलकानगिरी ओडिशा से कोरबा ले जाना बताया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सहसराम विश्वकर्मा पिता प्रताप सिंह विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14, भगतसिंह नगर कसनिया थाना कटघोरा जिला कोरबा बताया। वहीं फरार व्यक्ति का नाम रमेश कुमार विश्वकर्मा ऊर्फ रामखिलावन पिता हरप्रसाद 28 वर्ष ग्राम खैराडुबान थाना पाली जिला कोरबा होना बताया।
आरोपी के कब्जे से कुल 5.300 किलोग्राम गांजा कीमत 75000 रुपए को जब्त किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें – अवैध परिवहन व भंडारण करते 5 हाईवा, 1 जेसीबी मशीन जब्त