Thursday, July 10, 2025
HomeAstrologyचांदी पहनने के अशुभ प्रभाव, ये राशि वाले नहीं करें धारण, अन्यथा...

चांदी पहनने के अशुभ प्रभाव, ये राशि वाले नहीं करें धारण, अन्यथा जीवन संघर्ष में गुजरेगा

चांदी पहनने के अशुभ प्रभाव: ज्योतिष शास्त्र में सोने, चांदी या अन्य धातुओं से बने आभूषण पहनने से लाभ होने और ग्रह, नक्षत्रों के अशुभ प्रभाव दूर होने का उल्लेख मिलता है। वहीं चांदी का संबंध चंद्र ग्रह से होता है। ऐसे में चांदी पहनने से व्यक्ति का दिमाग और शरीर को ठंडकता मिलती है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी राशियां भी हैं, जिनके जातकों चांदी नहीं पहननी चाहिए। इन जातकों के लिए चांदी पहनना नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

ज्योतिष शास्त्र में सभी राशियों के लिए क्या चीज सही है और क्या गलत इन सभी बातों का जिक्र है। 12 राशियों में सभी राशियों के लिए अलग-अलग धातु शुभ माने जाते हैं। उन्हीं 12 में से कुछ राशियों के लिए चांदी पहनना सही नहीं माना जाता है। ज्योतिषाचार्य ऐसे जातकों को चांदी पहनने की सलाह नहीं देते हैं। 

किन राशियों को चांदी नहीं पहनना चाहिए?

वृषभ राशि के जातकों को चांदी से बने किसी भी धातु को धारण नहीं करना चाहिए, क्योंकि चांदी पहनने से इस राशि के जातकों की कुंडली का तीसरा घर सक्रिय हो जाता है और यह तीसरा घर संघर्ष से जुड़ा होता है। यानी आप जितनी मेहनत करेंगे, उस मेहनत का आपको पर्याप्त फल नहीं मिलेगा। ऐसे वृषभ राशि के लोगों को चांदी से बनी किसी भी आभूषणों को धारण नहीं करना चाहिए। 

सिंह राशि के लोगों को भी चांदी से बनी किसी भी वस्तु को धारण नहीं करनी चाहिए। सिंह राशि का स्वामी सूर्य है। इस राशि के लोगों का चांदी पहनने से कुंडली का 12वां घर सक्रिय हो जाता है। यानी जातक जितना भी पैसा अर्जित कर लें वो सब का सब खर्च हो जाएगा। ऐसे में सिंह राशि के लोगों को भी चांदी से बनी किसी भी आभूषण को नहीं धारण करना चाहिए। 

मकर राशि के जातकों को भी चांदी से बने किसी भी चीजों को धारण नहीं करना चाहिए, क्योंकि चांदी पहनने से उनकी कुंडली का 7वां घर सक्रिय हो जाता है। कुंडली में 7वां घर सक्रिय होने से जातक की परिवार के साथ अनबन बढ़ सकती है। विवाहित लोगों के जीवन में प्यार की कमी आ सकती है।

Kendra Yog 2025: शनि और गुरु बनाएंगे केंद्र योग, इन तीन राशियों की किस्मत बदलेगी

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular