अब ट्रेन से चलेगा मिसाइल, भारत की बड़ी कामयाबी, अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली. भारत ने रक्षा क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने इंटरमीडिएट रेंज की अग्नि-प्राइम मिसाइल (Agni-Prime Missile ) का सफल परीक्षण कर लिया है। खास बात यह है कि इस मिसाइल को ट्रेन से लॉन्च किया गया है। अग्नि-प्राइम रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से छोड़ी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसको लेकर जानकारी शेयर की है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने गुरुवार को एक्स पोस्ट के जरिए अग्नि प्राइम मिसाइल को लेकर जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ”भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह अगली पीढ़ी की मिसाइल लगभग 2000 किलोमीटर तक की दूरी तक मार करने में सक्षम है और इसमें कई उन्नत विशेषताएं शामिल हैं। पहली बार इस प्रकार का परीक्षण विशेष रूप से तैयार किए गए रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया है।”

मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को दी बधाई

रक्षा मंत्री ने डीआऱीओ को सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, ”DRDO, स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड (SFC) और सशस्त्र बलों को अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर हार्दिक बधाई। इस सफल परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल कर दिया है, जो रेल प्रणाली (Rail System) से मिसाइल लॉन्च की क्षमता रखते हैं।”

अग्नि-प्राइम मिसाइल की खासियत   

यह मिसाइल 2000 किमी की रेंज तक मार करने में सक्षम है। सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें रेल नेटवर्क के साथ चलने की क्षमता है। इसे देश के किसी भी बॉर्डर पर बहुत ही कम समय में आसानी से पहुंचाया जा सकता है। यह रडार से बचने में काफी हद तक सक्षम भी है। यह मिसाइल कई और उन्नत सुविधाओं से लैस है। साथ ही इस मिसाइल का नेविगेशन सिस्टम काफी अच्छा है, जिससे देश के शत्रुओं के ठिकानों पर सटीक निशाना लगाया जा सकता है।

टेलीग्राम चैनल से जुड़े