Thursday, March 23, 2023
HomeWorld Newsप्रिंटेड समोसा देखकर रह जाएंगे हैरान, Innovation ने लोगों को अचरज में...

प्रिंटेड समोसा देखकर रह जाएंगे हैरान, Innovation ने लोगों को अचरज में डाला

Telegram

Printed Samosa Viral: समोसा हर किसी का प्रिय व्यंजन है। अब समोसे में भी Innovation की तस्वीर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर प्रिंटेड समाेसे की फोटो वायरल हो रही है। गौरतलब है कि पहले समोसे केवल आलू-मटर वाले आते थे, लेकिन अब पनीर, मैकरोनी, नूडल, कॉन, चीज (Macaroni, Noodle, Cone, Cheese) और कई तरह के मसाले की फिलिंग समोसे में की जाती है। Social Media पर बेंगलुरु के एक शख्स ने समोसे के बारे में एक ‘Tech Innovation’ शेयर किया। यह प्रिटेंड समाेसा लोगों को अचरज में डाल रहा है।

Social Media प्लेटफॉर्म  Twitter पर शोभित बकलीवाल (Shobhit Bakliwal) नाम के व्यक्ति एक फोटो शेयर की है, जिसमें समोसा पर ‘आलू’ और ‘नूडल्स’ का प्रिंट दिखाई दे रहा है। इसका कारण यह बताया गया है कि लोगों की पसंद अलग-अलग होती है, इसलिए इसमें प्रिंट होने से आसानी से पता चल जाता है कि समाेसे में किस चीज की फिलिंग, फ्लेवर है।

तेजी से वायरल हो रहे इस ट्वीट को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं कई तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।  एक User ने लिखा, ‘मैंने कुछ दिनों पहले राजस्थान के एक छोटे से शहर में ऐसा होते देखा है। उनके पास एक समोसा स्टार्टअप की दुकान थी जहां वे कई प्रकार के समोसा देते हैं।

गांबिया में 66 बच्चों की मौत के बाद WHO का मेडिकल अलर्ट, भारत में बनी इस कफ सिरप के उत्पादन पर लगी रोक

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular