धान उठाव में तेजी के निर्देश: कलेक्टर ने राइस मिलर्स के साथ की अहम बैठक

महासमुंद. छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। राज्य शासन की नीति के अनुरूप इस सीजन में अब तक पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पर धान की खरीदी की गई है। धान खरीदी की प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक लगातार जारी रहेगी।

इसी कड़ी में कलेक्टर विनय लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राइस मिलर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य धान के उठाव (Lifting) की प्रगति की समीक्षा करना और इसमें तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना रहा।

कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि धान खरीदी का कार्य अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मिलर्स को जारी किए गए टोकन के अनुसार समयबद्ध धान उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान राइस मिलर्स ने शॉर्टेज, मिलर्स टैगिंग और अन्य तकनीकी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। इन मुद्दों पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए, ताकि धान उठाव की प्रक्रिया बाधित न हो।

कलेक्टर ने दोहराया कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप धान का शीघ्र उठाव अत्यंत आवश्यक है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और भंडारण व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

इस बैठक में अपर कलेक्टर रवि साहू, खाद्य अधिकारी अजय यादव, जिला विपणन अधिकारी आशुतोष डड़सेना, उपायुक्त सहकारिता द्वारिकानाथ सहित जिले के सभी प्रमुख राइस मिलर्स उपस्थित रहे।

सांसद संकुल विकास परियोजना से जनजातीय विकास को मिलेगी नई रफ्तार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय