International Men’s Day 2023: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस प्रति वर्ष 19 नवंबर को मनाया जाता है। पुरुषों को गिफ्ट देकर इस दिन को खास बनाने का प्रयास किया जाता है, चाहें तो तो आप भी अपने जीवन के स्पेशल पुरुष को गिफ्ट देने का प्लान बना सकती है। इंटरनेशनल मेन्स डे का इस बार का थीम ‘जीरो मेल सुसाइड’ यानी दुनियाभर में पुरुषों के सुसाइड रेट को कम करना और उन्हें अपना जीवन खत्म करने से रोकना है।
International Men’s Day की कैसे हुई शुरुआत?
पुरुष दिवस को हर साल नवंबर माह में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1998 में त्रिनिदाद और टोबैगो में हुई थी। अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day 2023) भारत सहित 60 से भी ज्यादा देशों में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पुरुषों के साथ होने वाले उत्पीड़न, शोषण और भेदभाव के खिलाफ चर्चा करने के साथ ही आवाज उठाना और उनके अधिकारों पर बात करना है। भारत में पहली बार पुरुष दिवस 19 नवंबर 2007 को मनाया गया था। वेस्टइंडीज यूनिवर्सिटी के प्रो डॉ. जीरोम तिलक सिंह ने की थी।
इंटरनेशनल मेन्स डे पर अपने खास को दे सकते हैं ये गिफ्ट
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर आप अपने खास साथी, भाई, बेटे, पापा को अच्छा सा गिफ्ट दे सकते हैं। जिनमें कुछ के बारे में हम यहां बता रहे हैं-
- परफ्यूम्स या डिओ
- लैपटॉप बैग
- मसाजर
- ट्रिमर
- घड़ी
- स्टाइलिश गॉगल
India-Maldives: भारतीय सैनिकों के मालदीव से लौटने पर चर्चा जारी, गतिरोध दूर करने के प्रयास