Monday, October 2, 2023
HomeदेशJammu Kashmir Encounter: सेना और पुलिस का सर्च अभियान जारी, उरी में एनकाउंटर...

Jammu Kashmir Encounter: सेना और पुलिस का सर्च अभियान जारी, उरी में एनकाउंटर में मारा गया एक आतंकवादी

Share This

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला के उरी में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया हैं।  सेना और पुलिस के जवानों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया साइट X पर बताया कि Encounter के दौरान सेना और पुलिस के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

पूर्व में कश्मीर साउथ जोन पुलिस की ओर से बताया गया था कि उरी के हथलंगा इलाके में सेना और पुलिस के जवानों के संयुक्त अभियान के तहत आतंकवादियों से मुठभेड़ हो रही है। इसमें जवानों ने टेरेरिस्ट को घेर लिया था जिसमें से एक आतंकी मारा गया है।

जम्मू-कश्मीर से आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद

दूसरी ओर, अनंतनाग के कोकरनाग में भी आतंकवादियों के खिलाफ जवानों ने कमान संभाल रखी है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है। आतंकवादियों की हरकत पर आसमान से भी नजर रखी जा रही है। अनंतनाग का पहाड़ी इलाकों के जंगलों में छिपे आतंकवादियों को ढूंढ़ने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि घाटी से एक-एक आतंकवादी का सफाया किया जाएगा।

Police के मुताबिक, अनंतनाग के पहाड़ी इलाके में छिपे आतंकवादी ऊंचाई से गोलीबारी कर रहे हैं। इस एनकाउंटर में सेना के एक कर्नल, एक मेजर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी और एक जवान शहीद हो गए। इसके बाद पैरा कमांडो भी बुलाए गए। आतंकियों के ऊंचाई पर होने की वजह से इनके सही ठिकाने का पता नहीं लगाया जा पा रहा है और ये लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं। आतंकियों के ऊंचाई पर होने की वजह से अभियान के दौरान सेना और पुलिस के अफसरों को वे टारगेट करने में सफल रहे और उनकी शहादत हुई।


Share This