Wednesday, July 9, 2025
HomeAutoJapan की कंपनी ने भारत में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, जानें...

Japan की कंपनी ने भारत में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, जानें फीचर्स और परफॉर्मेंस

Kyoro Plus Launched In India: Japan की प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Terra Motors India ने भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर Kyoro+ को लॉन्च कर दिया है। ‘Kyoro’ एक जापानी शब्द है, जिसका अर्थ होता है चुस्ती और फुर्ती ।

इस गाड़ी को बीते दिनों दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया। Kyoro+ अब टेरा मोटर्स की मौजूदा Y4A, Rizin और Pace सीरीज में शामिल हो गया है। कंपनी का लक्ष्य है कि साल 2025 के अंत तक भारत में 100 डीलरशिप और 5,000 यूनिट्स/माह का उत्पादन लक्ष्य हासिल किया जाए

Kyoro+  की पावर और परफॉर्मेंस

Kyoro+ के पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो Terra Kyoro+ को भारत की शहरी सड़कों और ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें जापानी टेक्नोलॉजी और भारतीय जरूरतों बैलेंस देखने को मिलता है। यह वाहन एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किमी की रेंज देता है। इसकी स्पीड 0 से 28 किमी/घंटे तक सिर्फ 5.6 सेकंड में पहुंच जाती है और इसकी टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा है। इसकी खासियत यह है कि यह 22% ऊंचाई की चढ़ाई भी पूरी तरह भरा होने पर बिना किसी दिक्कत के पार कर सकता है।

स्पेस और कम्फर्ट के बारे में जानें

मिली जानकारी के अनुसार स्पेस और कम्फर्ट के मामले में Kyoro+ का इंटीरियर आरामदायक और उपयोगी है। इसमें पर्याप्त बैठने की जगह दी गई है, जिससे यात्री आराम से सफर कर सकते हैं। साथ ही इसमें एक बड़ा लगेज स्पेस मौजूद है। स्मार्ट टेक्नोलॉजी और एर्गोनॉमिक डिजाइन का यह कॉम्बिनेशन इसे रोजाना की सवारी और छोटे कारोबारियों दोनों के लिए सुविधाजनक बनाता है।

Kyoro+  की बुकिंग व फाइनेंस ऑप्शन

टेरा मोटर्स ने ग्राहकों की सुविधा के लिए Terra Finance Scheme के तहत जीरो डाउन पेमेंट पर Kyoro+ की बुकिंग की सुविधा दी है। ग्राहक इस वाहन को टेरा मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप नेटवर्क से बुक कर सकते हैं। यह स्कीम विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कम बजट के कारण इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पाने में असमर्थ थे।

भारत में EV क्रांति में Terra Motors का भी योगदान रहा है। कंपनी ने 2014 में भारत में कदम रखा था और कंपनी के देशभर में 400 से अधिक डीलरशिप हैं। टेरा मोटर्स अब तक एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेच चुकी है और खासकर पूर्वी भारत में इसकी मौजूदगी काफी मजबूत है। EV चार्जिंग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की चार्जिंग ब्रांच Terra Charge का लक्ष्य है कि भारत में 1,000 चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किए जाएं। टेरा मोटर्स ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत देश में ही निर्माण करती है।

कंपनी के मिशन के बारे में टेरा मोटर्स के सीईओ तोरो टोकोशिगे ने स्पष्ट किया है कि भारत कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजार है। वे चाहते हैं कि Kyoro+ भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को एक नई दिशा दे और इसका डिजाइन, रेंज और टेक्नोलॉजी देश में EV के नए मानक स्थापित करें।

Royal Enfield Classic 350 का अप्रैल में रहा जलवा, फिर बनी मोस्ट सेलिंग बाइक, जानें टॉप 5 में किसने जगह बनाई?

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular