मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

शासकीय आवास के लिए फोटो खींचने के नाम पर दो महिलाओं के घर से जेवर की चोरी

On: April 22, 2025
Follow Us:
crime
---Advertisement---

महासमुंद. दो गांवों में शासकीय आवास के नाम पर फोटो खींचने के बहाने जेवर चोरी का मामला सामने आया है। मामले में पटेवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस को डेरहीन ध्रुव पति रामजी ध्रुव निवासी ग्राम सिनोधा ने बताया कि 16 मार्च की सुबह करीबन 9 बजे दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर आए और कहा कि आपके नाम से शासकीय आवास आया है। इसके बाद मकान की जगह को दिखाने कहा। प्रार्थिया उन दोनो व्यक्ति को साथ लेकर घर बाड़ी की ओर ले गई। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि सोने चांदी के जेवर को निकाल कर रख दो, फोटो में नही दिखना चाहिए, अन्यथा आवास निरस्त हो जाएगा। ऐसा कहने पर महिला ने अपने कान की सोने की खिनवा, गले का चांदी का चैन और चांदी की पैर पट्टी को निकाल कर कमरे के अंदर रख दिया। था।

उसके बाद महिला फोटो खिंचवाने के लिए बाड़ी में गई, तब दोनो ने कहा कि अपनी बहू को बुला लो अगर आपका फोटो साफ नहीं आएगा तो आपकी बहू का फोटो खीचेंगे कहा। फिर उनमें से एक आदमी नरसिंग बरिहा के घर से मैं आ रहा हूं कहकर चला गया। कुछ समय बाद उस व्यक्ति ने अपने साथी जो फोटो खींच रहा को चलने कहा। इसके बाद जब महिला ने घर के अंदर जाकर देखा तो बिस्तर में रखे उसके सोने चांदी का जेवरात नहीं थे । उक्त दोनों आरोपियों ने ‍बिस्तर में रखे एक जोड़ी सोने की खिनवा कीमत करीबन 27000/- रूपये, एक चांदी की चेन कीमत करीबन 6000 रूपये, एक जोड़ी चांदी की पैरपट्टी कीमती करीबन 25850 रूपये को चोरी कर ले गए। मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 305(a)-BNS, 331(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

इसी तरह ग्राम झलप में शासकीय आवास के नाम पर फोटो खींचने के बहाने दो अज्ञात व्यक्तियों ने कौशिल्या यादव के घरसे भी 14 नवंबर 2024 को एक जोड़ी चांदी की लच्छा कीमती करीबन 15,000 रूपये  एवं एक जोड़ी चांदी की ऐंठी कीमती करीबन 10,000 रूपये की चोरी कर ली थी। इस मामले में भी रिपोर्ट पर अज्ञा आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 305(a)-BNS, 331(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवक ने 7 दिन में गंवा दिए 19 लाख रुपए से ज्यादा की रकम

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

और पढ़ें

FIBA अंडर 16 वूमेंस एशिया कप 2025  बास्केटबॉल में लगातार 3 मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की हफ्तेभर में 77 मेडिकल स्टोर्स की जांच , 13 में पाई अनियमितता

छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को मिली मंजूरी

युक्तियुक्तकरण: दुर्ग जिले में 366 शिक्षक पदांकित

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलने वाली अऩुग्रह राशि 20 लाख से बढ़ाई गई, सीएम साय की मौजदूगी में लिया गया निर्णय

मां-बेटे ने बेरहमी से की युवक की हत्या, मुंह में कपड़ा डाल गला रेता, प्राइवेट पार्ट को काटा, पेंचकस से आंख फोड़ी, चेहरे को किया विकृत, महासमुंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Exit mobile version