Saturday, July 12, 2025
HomeChhattisgarhपीएम आवास के लिए फोटो खींचने का झांसा देकर 39 हजार के...

पीएम आवास के लिए फोटो खींचने का झांसा देकर 39 हजार के जेवर उड़ाए

महासमुंद. प्रधानमंत्री आवास का फोटो खींचने के नाम पर दो लोगों ने एक महिला के घर से 39 हजार के गहने चोरी कर लिए। मामला ग्राम मोंगरा का है। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

ग्राम मोंगरा की रहने वाली पुनियाबाई ध्रुव के घर से अज्ञात आरोपियों ने सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली। महिला ने एफआईआर में पुलिस को बताया कि वह ग्राम मोंगरा वार्ड नंबर 01 की निवाली है और 18 जून की सुबह करीबन 9 बजे वह और उसकी नतनीन चुम्मन ध्रुव के साथ घर से लगी हुई बाड़ी में काम कर रहे थे।

उसी समय मोटर सायकल में दो व्यक्ति आये और अपने आप को प्रधानमंत्री आवास संबंधित अधिकारी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास में नाम आया है, इसलिये आपका फोटो खींचना है। साथ ही कहा कि जो गहने पहनी हुई हो उसे उतारना पड़ेगा, अगर वह फोटो में दिखाई देगा तो आवास निरस्त हो जायेगा।

इसके बाद उसने चांदी का माला 10 तोला, कान में पहना हुआ सोने का टाप 02 ग्राम तथा हाथ में पहने ऐंठी 16 तोला को निकाल कर जेवर को अपने घर कमरा में रख दिया और अपने घर के दरवाजा को बंद कर बाहर आई और हम दोनों का फोटो खिंचना है कहकर उसे तथा उसकी नतनीन को बाड़ी में ले गये, वहां पर एक व्यक्ति ने अपने मोबाईल से हम दोनों का फोटो खींचा और दूसरा व्यक्ति जो बाड़ी के दरवाजा के पास था, ने फोटो खींच रहे व्यक्ति को काम हो गया है कहते हुए चलने कहा

कुछ समय बात जब हम लोग घर अंदर गये और देखा कि चांदी की माला वजनी 10 तोला कीमत करीबन 8,000 रूपये, सोने का टाप एक जोड़ी वजनी 02 ग्राम कीमती करीब 18,000 रूपये तथा एक जोडी चांदी की ऐंठी वजनी 16 तोला कीमती 13,000 रूपये कुल कीमती 39,000 रूपये को दो अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर लिया। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 305(a)-BNS, 319(2)-BNS, 331(3)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

गुटखा नहीं लाने पर दुकानदार से मारपीट

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular