Wednesday, July 16, 2025
HomeLatest JobsJune Exams 2025: जून में होगी नीट पीजी, यूजीसी नेट सहित बड़ी...

June Exams 2025: जून में होगी नीट पीजी, यूजीसी नेट सहित बड़ी परीक्षाएं, ये है पूरी लिस्ट

June Exams 2025: जून 2025 प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद खास महीना रहने वाला है। इस महीने आरआरबी एनटीपीसी, नीट पीजी और यूजीसी नेट जैसी बड़ी परीक्षाएं होंगी, जिनकी तारीखें और शेड्यूल पहले ही जारी हो चुके हैं।

UGC NET June 2025: 21 से 30 जून के बीच परीक्षा

एनटीए (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा 21 से 30 जून 2025 के बीच होगी। इस परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों शामिल होंगे। दोनों पेपर की अवधि 180 मिनट की होगी और दोनों पेपर के बीच कोई अंतराल नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।

NEET PG 2025: 15 जून को परीक्षा

नीट पीजी 2025 परीक्षा की तिथि 15 जून तय की गई है। NBE ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट से जुड़े निर्देशों के अनुसार इस बार परीक्षा में कुछ बदलाव भी संभव हैं। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित अपडेट लेते रहें।

RRB NTPC 2025 Exam: 5 जून से परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की सबसे चर्चित परीक्षा आरआरबी एनटीपीसी CBT-1 का आयोजन 5 जून से 23 जून के बीच किया जाएगा। परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है और इस बार 8000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें CBT-1 में पास होने वाले उम्मीदवार CBT-2 के लिए पात्र होंगे।

जून 2025 में होंगी ये प्रमुख परीक्षाएं

परीक्षा का नामतिथि
पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा4 जून 2025 से 18 जून 2025
RRB NTPC CBT-1 परीक्षा5 जून 2025 से 23 जून 2025
AAI नॉन एग्जिक्यूटिव एग्जाम5 से 6 जून 2025
IDBI जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा8 जून 2025
UPSC ESE (IES) प्रीलिम्स8 जून 2025
NEET PG परीक्षा15 जून 2025
UPSC Combined Geo-Scientist (Mains)21 और 22 जून 2025
UGC NET जून 2025 सेशन21 से 30 जून 2025
UBI असिस्टेंट मैनेजर एग्जाम22 जून 2025
DSSSB TGT स्पेशल एजुकेटर एग्जाम26, 27 और 29 जून 2025
MPPSC प्रीलिम्स29 जून 2025

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: होमगार्ड के बंपर पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए मौका

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular