Karwa Chauth Fight Video: गर्ल फ्रेंड को शापिंग कराने लाए एक एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने बाजार में पकड़ लिया। इसकेबाद उस महिला ने अपने पति की भरे बाजार धुनाई कर दी। मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) का बताया जा रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया में एक Video भी वायरल हो रहा है। बताया गया है कि उक्त महिला का पति करवा चौथ के दिन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शॉपिंग करता पकड़ा गया गया। इसके बाद पत्नी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पति की धुनाई कर दी। मौके पर काफी भीड़ भी लग गई।
करवा चौथ के दिन दूसरी महिला काे शॉपिंग करवाने आया था पति। पत्नी ने पकड़ा। https://t.co/T3jB1xVOWn pic.twitter.com/gSFGxGaghn
— Ankit tiwari/अंकित तिवारी (@ankitnbt) October 13, 2022
Video में आप देख सकते हैं कि उक्त व्यक्ति की प्रेमिका जब उसका बीच बचाव करने लगी तो, सबने मिलकर उसकी भी पीटना शुरू कर दिया। बताया गया है कि पत्नी ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पति से विवाद के बाद पत्नी अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। वह अपनी मां के साथ करवा चौथ (Karwa chauth) पर खरीदारी करने आई थी, तबउसने अपने पति को दूसरी महिला के साथ देख लिया।
Anupama : करवा चौथ पर शर्माती हुई दुल्हन की तरह दिखीं अनुपमा