मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, दो बैटरी ऑप्शंस, जानें क्या हैं फीचर्स

On: April 21, 2025
Follow Us:
Kia EV4

Kia Unveiled EV4 : किआ मोटर्स (Kia Motors) ने न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो (New York International Auto Show) में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान Kia EV4 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी की पहली ग्लोबल ईवी सेडान EV4 को बोल्ड डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। Kia ने अपने EV4 मॉडल को 400v इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्युलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर तैयार किया है, जोकि इसके इलेक्ट्रिफाइड लाइन अप में EV6 और EV9 के साथ शामिल की गई है।

Kia ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV4 को स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया है, जिसमें पीछे की तरफ वर्टिकल टेललाइट दी गई है। इसके अलावा इस कार को लाइट और विंड ट्रिम्स के लिए 17 इंच के एरो व्हील के साथ पेश किया है। कार के रूफ का डिजाइन स्प्लिट रूफ स्पॉइलर है, वहीं इसका बंपर बेहद स्लीक बनाया गया है।

Kia की नई इलेक्ट्रिक में मिलेंगे ये फीचर्स

Kia की नई इलेक्ट्रिक सेडान में में 30 इंच का वाइड स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 12।3 इंच की डुअल स्क्रीन और 5 इंच का क्लाइमेट डिस्प्ले दिया गया है। इलेक्ट्रिक सेडान में वर्टिकल हेडलैंप्स, सिग्नेचर स्टार लैंप लाइटिंग और रि-इंटरप्रिटेड टाइगर फेस दिया गया है, जो इसे एक टेक-फॉरवर्ड लुक देता है। वहीं, डायनामिक वेलकम लाइट्स के साथ छोटे क्यूब एलईडी हेडलाइट्स कॉम्पैक्ट सेडान के सेगमेंट में एक यूनिक टच दे रहे हैं।

कार के दमदार बैटरी पैक

Kia EV4 में दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 58.3 kWh बैटरी पैक और 81.4 kWh बैटरी पैक दिया गया है। इसका 58.3 kWh बैटरी पैक 378 किमी रेंज देने और दूसरे बैटरी पैक में 531 किमी तक की रेंज मिलने का दावा किया गया है। ये एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार है, जिसमें  150 kW की मोटर दी गई है, जो कार को शानदार परफार्मेंस देती है।

इस कार की खास बात यह है कि छोटी बैटरी के साथ डीसी फास्ट चार्जिंग पर महज 29 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है। वहीं बड़े बैटरी पैक में यह टाइम 31 मिनट हो जाता है। 

Toyota Fortuner रही नंबर-1, जानें मार्च में बिकी टॉप-5 कारों के बारे में

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।