महासमुंद. होटल में एक व्यक्ति द्वारा पति-पत्नी से मारपीट और चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर संतोष चौलिक पिता साधुराम चौलिक ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि वह वार्ड नं 04 बसना का रहने वाला है और गुप्ता होटल में काम करता है। 4 अक्टूबर की सुबह 7.10 बजे मेरी पत्नी बच्चों को कन्या शाला स्कूल पढ़ने के लिए छोड़ने जा रही थी, गुप्ता होटल में सागर गुप्ता को मेरी पत्नी रेशमा चौलिक कहा कि आप मेरे पति आप बेवजह झगड़ा विवाद क्यों करते हो।
ऐसा कहने पर आरोपी सागर गुप्ता ने रेशमा चौलिक को तुम कौन होती हो मुझे समझाने वाली कहकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बाल को खींचकर मारने लगा व अपने पास रखे चाकू से पीठ पर हमला कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि मैं भी होटल के पास काम करने के लिए गया, जब देखा कि मेरी पत्नी को आरोपी चाकू से मार रहा है, तब उसे बचाने के लिए गया, इस पर आरोपी ने गाली गलौच करते हुए मुझ पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे मेरी पीठ व बाएं गाल पर तथा मेरी पत्नी के पीठ व नाक के पास चोटें आई है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ 118(1), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग की जघन्य हत्या