Koffee With Karan season 7: फिल्म निर्माता व एक्टर करण जौहर (Karan Johar) का ‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 (Koffee With Karan season 7) इस बार जमकर मनोरंजन लेकर आया है। इसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगे। जहां वे अपनी निजी जीवन से जुड़ी खुलासे भी करेंगे । Koffee With Karan season 7 के इस सीजन के पहले एपिसोड के मेहमान आलिया भट्ट और रणवीर सिंह बने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने करण जौहर के शो Koffee With Karan season 7 में आने के लिए सहमति दी है। वह गौरी खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Gauri Khan and Sidharth Malhotra) के साथ काउच शेयर करते दिखाई देंगे।
शूट हुआ एपिसोड
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर Koffee With Karan season 7 का प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु, अक्षय कुमार, कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर समेत कई सेलिब्रिटी नजर आए थे। News18 के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल (Sidharth Malhotra and Vicky Kaushal) साथ में नजर आने वाले हैं। बीते सीजन में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने आयुष्मान खुराना संग काउच शेयर किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल (Sidharth Malhotra and Vicky Kaushal) ने एपिसोड को गुरुवार में शूट किया है। इस एपिसोड में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से करण जौहर ने उनकी कटरीना कैफ संग शादी पर खूब बात की है।
If you haven't seen Episode 1 of #KoffeewithKarans7 yet, then whatever you're doing, just screw it, and go view it!
#HotstarSpecials #KoffeeWithKaran S7 episode streaming every Thursday on @disneyplusHS @apoorvamehta18 @jahnvio @aneeshabaig @Dharmatic_ pic.twitter.com/lVlmpDNHNy— Karan Johar (@karanjohar) July 9, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गौरी खान (Gauri Khan) भी शो में कमबैक कर सकती हैं वह अपनी बेस्टफ्रेंड्स फॉरएवर महीप कपूर और भावना पांडे (Maheep Kapoor and Bhavna Pandey) संग काउच शेयर कर सकती हैं। इससे पहले सीजन में गौरी खान ने Sussanne Khan and Shahrukh Khan संग काउच शेयर किया था।
केतु के प्रभाव एवं उपाय: जन्म कुंडली में केतु की यह स्थिति हो, तो मिलते हैं शुभ फल
Shanivar Upay: शनिवार के दिन करें यह उपाय, बदल सकता है भाग्य, बाधा होगी दूर
कुंडली के 12 भावों पर राहु का प्रभाव जानें, दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
Shani Gochar 2022 date: ढाई साल बाद मकर से कुंभ में होगा शनि का गोचर, ये 4 राशि वाले होंगे मालामाल
कपिला गौ दान करने से बड़े-बड़े पाप होते हैं नष्ट, भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताई इसकी महिमा