मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Komaki की नई इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च, जानें क्यों है ये खास

On: July 17, 2025
Follow Us:
Komaki
---Advertisement---

कोमाकी इलेक्ट्रिक (Komaki Electric) ने भारत में नई इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रेंजर प्रो और रेंजर प्रो+ लॉन्च कर दी है। रेंजर प्रो की कीमत 1.29 लाख और रेंजर प्रो+ की कीमत 1.39 लाख रुपये है, जिसमें 12,500 की एक्सेसरीज भी शामिल हैं। कंपनी ने यह  बाइक्स उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश की गई हैं जो क्रूजर लुक के साथ प्रैक्टिकल इलेक्ट्रिक बाइक चाहते हैं।

बैटरी और रेंज

  • इन मोटरसाइकिलों में 4।2 kW की Lipo4 बैटरी दी गई है। Ranger Pro एक बार फुल चार्ज पर 160 से 220 किमी तक चल सकती है, जबकि Ranger Pro+ की रेंज 180 से 240 किमी है।
  • इन बाइक्स में 5 किलोवाट का हाई-टॉर्क मोटर है, जो सिर्फ 5 सेकंड में 0 से टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है। यह शहरी सड़कों और हाईवे दोनों के लिए बेहतर है।

डिजाइन और सेफ्टी 

  • Komaki Electric की इन नई बाइक्स में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डुअल डिस्क ब्रेक, और बैकरेस्ट वाली कम्फर्टेबल सीटें दी गई हैं। वहीं रियर टेल लैंप गार्ड जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी मौजूद हैं।
  • राइड को आसान और स्मार्ट बनाने के लिए इस बाइक में फुल-कलर डिजिटल डैशबोर्ड, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम भी मिलता है।

स्टोरेज व एडवांस फीचर्स 

  • इन बाइक्स की सबसे खास बात इनका 50-लीटर स्टोरेज का स्पेस है, जो डेली यूज में काफी काम आता है। इसके अलावा इनमें मोबाइल चार्जिंग यूनिट, पार्क असिस्ट, ऑटो रिपेयर स्विच, टर्बो मोड, और रियर प्रोटेक्शन गार्ड जैसी फेसिलिटी भी दी गई हैं।
  • Komaki Electric Vehicles की को-फाउंडर गुंजन मल्होत्रा के अनुसार कंपनी का फोकस हमेशा पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने पर रहा है। Ranger Pro और Pro+ को खासतौर पर लंबी रेंज, एडवांस तकनीक और कंफर्टेबल सफर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

Jeep Compass और Meridian का Trail Edition लॉन्‍च, जानें कितनी है कीमत

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Exit mobile version