मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

KTM ने धांसू एडवेंचर बाइक का टीजर रिलीज कर बढ़ाई धड़कनें, दूसरी कंपनियां टेंशन में, जानें कब होगी लॉन्च

On: January 28, 2025
Follow Us:
KTM 390 Adventure S
---Advertisement---

KTM 390 Adventure S: बाइक निर्माता कंपनी KTM ने अपनी पॉपुलर एडवेंचर बाइक 390 Adventure S का टीजर रिलीज कर बाइक लवर की धड़कनें बढ़ा दी है। कंपनी इस नई एडिशन के साथ एक बार फिर बाइक लवर्स के दिलों पर राज करने की तैयारी कर रही है। केटीएम की इस बाइक के जबरदस्त फीचर्स और परफॉर्मेंस से दूसरी बाइक कंपनियां थोड़ी टेंशन में आ गई हैं। 

KTM 390 Adventure S: इंजन 

KTM 390 Adventure S में 373cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 43।5 बीएचपी पावर और 37Nm का टार्क जनरेट करने की ताकत रखता है। KTM 390 Adventure S में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ स्लिपर क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। एडवेंचर के लिए ट्यून किया गया इंजन लंबी यात्रा और ऑफ-रोडिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन करने की ताकत रखता है।   

KTM 390 Adventure S:  फ्रंट फेस व टायर्स

केटीएम की इस धांसू बाइक में नया फ्रंट फेस, नया LED हेडलैंप और DRL डिजाइन इसे काफी स्टाइलिश बनाता है। बाइक में एरोडायनामिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें  बेहतर परफॉर्मेंस के लिए हल्का और मजबूत चेसिस का यूज किया गया है। इस बाइक के ग्राफिक्स और कलर स्कीम को और भी आकर्षक बनाया गया है।  

इस बाइक में बेहतर ग्रिप के लिए हाई-ट्रैक्शन ड्यूल-पर्पस टायर्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में WP APEX सस्पेंशन (फ्रंट और रियर) दोनों तरफ दिया गया है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 220 मिमी से ज्यादा है, जो किसी भी ऑफ-रोड ट्रेल के लिए बेस्ट है।   

KTM 390 Adventure S: डिस्प्ले

KTM 390 Adventure S बाइक में टीएफटी डिस्प्ले,  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कस्टमाइजेशन फीचर्स दिए गए हैं। इस में तीन राइडिंग मोड्स स्ट्रीट, ऑफ-रोड, और रेन मोड्स जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें मौजूद क्विकशिफ्टर गियर शिफ्टिंग को और भी स्मूथ बनाता है। 

KTM 390 Adventure S: ब्रेकिंग सिस्टम

KTM 390 Adventure S के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करूं तो इसमें ड्यूल-चैनल ABS ऑफ-रोड मोड फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में बायब्रेक ब्रेकिंग सिस्टम फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम खराब सतहों पर एक्स्ट्रा कंट्रोल के लिए दिए गए हैं। 

KTM 390 Adventure S:  कीमत

कंपनी इस बाइक की कीमत 3.5 लाख से 3.8 लाख रुपए एक्स-शोरूम के बीच रख सकती है, वहीं इसे 2025 के बीच में लांच करने की तैयारी कर रही है।   

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।