Thursday, September 28, 2023
Homeदेशबद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर लैंड स्लाइड, रास्ता बंद, नदी की धारा रोक...

बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर लैंड स्लाइड, रास्ता बंद, नदी की धारा रोक रहा मलबा

Share This

नई दिल्ली. उत्तराखंड में बिगड़े मौसम की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रही है। आज (25 जुलाई) बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) पर लैंड स्लाइड की घटना सामने आई। इसके चलते रास्ता बंद और यातायात प्रभावित है।

बद्रीनाथ हाईवे पर रास्ता बंद

चमोली पुलिस के अनुसार, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और पुरसारी के पास सड़क मलबे के कारण रास्ता बंद है। चमोली पुलिस ने इस इलाके का एक Video भी शेयर किया। मिली जानकारी के  अनुसार लंबे-लंबे चीड़ के पेड़ दरकते पहाड़ के साथ नीचे जा रहे हैं। लैंडस्लाइड का पूरा मलबा नीचे बह रही नदी में गिर रहा है। इस वजह से सड़क ही नहीं, नदी की धारा में भी रुकावट आ रही है।

इधर यमुनोत्री नेशनल हाइवे पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण पिछले चार दिनों से बंद है, लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड में 300 से अधिक सड़कें बंद हैं, जिनको खोलने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग में पीएमजीएसवाई (PMGSY) को तैनात किया गया है। दूसरी ओर यात्रियों को भी परेशानी हो रही है।

बारिश की संभावना

मौसम की बात करें तो यहां अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है। Uttarakhand के अधिकतर इलाकों में अगले पांच दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, चमोली में आज और कल (25-26 जुलाई 2023) आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, उत्तराखंड के सभी इलाकों में 30 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के इस संभाग में भारी बारिश का अलर्ट, जानें 24 घंटे के मौसम का हाल


Share This
RELATED ARTICLES

Most Popular