महासमुंद. मोहगांव में चल रहे अपेरा कार्यक्रम के दौरान एक शख्स को हंसना भारी पड़ गया। तीन लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। मामले की रिपोर्ट बसना थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस को प्रार्थी राधेश्याम साव पिता गणेश साव ने बताया कि 8 अक्टूबर को वह अपने गांव के पवित्र पालेश्वर एवं उदेलाल साव के साथ ग्राम पथरला अपेरा कार्यक्रम देखने गया था, रात्रि करीबन 11 बजे कार्यक्रम को देखकर हम लोग जोर-जोर से हंस रहे थे, तभी ग्राम पथरला के कृष्णा भोई, बलराम भोई एवं अशोक भोई क्यों हंस रहे हो कहते हुए आए और मुझे धक्का देकर नीचे जमीन पर गिरा दिये।
घटना को देखकर ग्राम पथरला के दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य अरूण प्रधान ने बीच बचाव किये तो उसके साथ भी बलराम भोई, कृष्णा भोई एवं अशोक भोई ने गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किये है, मारपीट करने से मेरे बायें गाल व अरूण प्रधान के दाहिने गाल में चोट लगी है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें – होटल में पति-पत्नी पर चाकू से हमला, मारपीट