महासमुंद. व्हाट्सएप पर लोन क्लोज करने के लिए मांगी गई जानकारी देना एक व्याख्याता को भारी पड़ गया। अज्ञात आरोपी ने शिक्षक के बैंक खाते से 70000 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। साइबर ठगी के इस मामले में प्रार्थी ने बसना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार शासकीय हाईस्कूल बडेटेमरी में व्याख्याता के पद पर पदस्थ कौशिक कुमार सामल एसबीआई में लोन चल रहा है। 7 अक्टूबर को हाईस्कूल बडेटेमरी में ड्युटी के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने शिक्षक को कॉल कर लोन क्लोज करने के लिए व्हाट्सएप में जानकारी मांगी।
इसके बाद व्हाट्सएप मोबाईल नंबर पर लोन क्लोज करने हेतु एक लिंक आया, एक भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित प्रतीत हो रहा था, जैसे उसने लिंक पर क्लिक किया, कुछ ही क्षणों में बैंक खाते से अनधिकृत रूप से 50000 रुपए और 20000 रुपए की राशि निकाल ली गई। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक के विरूद्ध धारा 318(4) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।










