Monday, March 20, 2023
HomeIndiaसड़क पर भागते तेंदुए ने बाइक सवार पर मारा झपट्टा, उसके बाद...

सड़क पर भागते तेंदुए ने बाइक सवार पर मारा झपट्टा, उसके बाद जो हुआ ये देखकर आंखे खुली रह जाएंगी

Leopard attack on bike rider: सोशल मीडिया पर सड़क पर भागते एक तेंदूए का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेंदूआ एक बाइक सवार पर हमला करता दिख रहा है।

Telegram

Leopard attack on bike rider: सोशल मीडिया पर सड़क पर भागते हुए तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ किस तरह लोगों पर हमला कर रहा है। अचानक वह एक बाइक सवार पर हमला कर देता है। इस वीडयो को IFSअधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शहर के कनक नगर की है।

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में एक तेंदुआ सड़क पर दौड़ता दख रहा है जो  बाइक सवार व्यक्ति पर झपट्टा मार देता है। एकाएक हुए इस हमले से बाइक सवार जमीन पर गर जिता है। इसके बाद फिर तेंदुआ भागने लगता है। लोग उसका पीछा करते दिखते हैं। सुशांत नंदा के ट्वीट के अनुसार, वन अफसर बाद में तेंदुए को पकड़ने के लिए उक्त जगह पहुंचे। इस वायरल पोस्ट को हजारों बार देखा जा चुका है।

बड़ा हादसा : ट्रक-ऑटो की टक्कर से 7 महिलाओं की मौत, 11 घायल, ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़े

Gujrat Election 2022: महज 1 वोटर के लिए बनेगा मतदान केंद्र, 15 अधिकारियों की टीम रहेगी तैनात

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular