महासमुंद. ब्याज का पैसा नहीं देने पर एक व्यक्ति ने लाइनमैन से मारपीट कर दी। मामला बसना थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि छग रा.वि.क.मर्या. उप संभाग बसना में लाइनमैन के पद पर कार्यरत मनीराम भोई पिता टिकेश्वर भोई ने बसना निवासी आनंद अग्रवाल से करीब 1 साल पहले 20 हजार रुपए ब्याज में लिए हैं। जिसका ब्याज पिछले करीब 02 माह से नहीं दिया था। प्रार्थी 30 दिसंबर की सुबह 10 बजे बिजली ऑफिस बसना के बाहर परिसर में काम कर रहा था, उसी समय आरोपी आनंद अग्रवाल आया और मेरा ब्याज का पैसा क्यों नहीं दे रहा है कहकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया और हाथ पैर काटने की धमकी देने लगा। रिपोर्ट पर आरोप के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।