Aaj Ka Rashifal 25 June 2025: बुधवार को इन राशियों को होगा लाभ, जानें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 25 June 2025, आज का राशिफल 25 जून 2025: बुधवार का राशिफल कैसा रहने वाला है। जानें अपना आज का भविष्यफलAaj...
HomeChhattisgarhओडिशा में बनी शराब जब्त, आबकारी विभाग की कार्रवाई

ओडिशा में बनी शराब जब्त, आबकारी विभाग की कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में आबकारी टीम बागबाहरा द्वारा सोमवार को छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान ग्राम देवरी थाना कोमाखान के निवासी राकेश पटेल के आधिपत्य से एक प्लास्टिक बोरी में 35 नग हिरन छाप पाउच कुल 7 लीटर ओडिशा राज्य निर्मित महुआ शराब कीमत 1400 रुपए बरामद कर जब्त किया तथा आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह गश्त के दौरान बोईरगांव थाना कोमाखान में एक व्यक्ति आबकारी वाहन को देख कर भाग गया। उसका पीछा किया गया किंतु वह पकड़ में नहीं आया। स्थल पर पहुंचने पर एक प्लास्टिक बोरी में 75 नग हिरण छाप पाउच कुल 15 लीटर ओडिशा राज्य निर्मित महुआ शराब कीमत 3000 रुपए बरामद कर जप्त किया गया। पतासाजी करने पर आरोपी के बारे में पता नहीं चल पाया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

उक्त दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2), 36 ,59 (क) का गैर जमानतीय अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक विकास बढ़ेन्द्र द्वारा की गयी जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा एवं स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

-

यह भी पढ़ें – राइस मिल में घुसा दंतैल हाथी, वन रेंज के इन गांवों में अलर्ट