रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (Chhattisgarh Congress Political Affairs Committee) जारी सूची में कमेटी का अध्यक्ष प्रभारी कुमारी सैलजा को बनाया गया। इस कमेटी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हैं। वहीं जारी सूची में दीपक बैज समेत 14 नेताओं को जगह मिली है। साथ ही सप्तगिरी शंकर उल्का, चंदन यादव और विजय जांगिड़ को सदस्य बनाते हुए विशेष आमंत्रित सदस्यों में 7 लोगों को जगह दी गई है।
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (Chhattisgarh Congress Political Affairs Committee) चुनाव में कई अहम रणनीति तैयार करती है। कई महत्वपूर्ण राजनीतिक मामलों पर कांग्रेस का स्टैंड तय करने से लेकर तुरंत फैसले लेने के लिए ये कमेटी बनाई गई है। राज्य में घोषणा पत्र में कौन सी बातें शामिल हो सकती है, इसमे अपने सुझाव कमेटी देती है। इसके अलावा किसी सीट में अगर किसी सीट में एंटी इनकंबेंसी की स्थिति है,तब इसे कैसे दूर किया जाए इसे लेकर सुझाव देती है। हर सीट के हिसाब से चुनावी रणनीति और मुद्दों के हिसाब से सामने वाली पार्टी को काउंटर किए जाने के सुझाव पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (Congress Political Affairs Committee) देती है।