रायपुर. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा दशहरा, दीपावली (Dussehra and Diwali) सहित तत्कालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है।
शेड्यूल के अनुसार इस बार दशहरा, दीपावली सहित शीतकालीन अवकाश 6-6 दिनों के हैं। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिनों का मिलेगा। शासकीय विद्यालयों, अनुदान प्राप्त तथा गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों में ये छुट्टियां लागू रहेंगी। इसके अलावा बीएड तथा डीएलएड कॉलेजों में भी इन तिथियों में अवकाश रहेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा कार्यालयों के लिए यह सूचना जारी कर दी गई है। इसका पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जारी अधिसूचना के मुताबिक, स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 1 मई से प्रारंभ होंगी। इसके पहले छात्रों की परीक्षाएं संपन्न करानी होगी। परिणाम भी इस अवधि में जारी करने होंगे। छात्रों को 15 जून तक छुट्टियां दी जाएंगी। इसके बाद नवीन शैक्षणिक सत्र 16 जून से प्रारंभ होगा।
छत्तीसगढ़ के शासकीय विद्यालयों में तिमाही परीक्षाएं ली जा चुकी हैं। छिमाही परीक्षाएं दिवाली अवकाश के पश्चात तथा शीतकालीन अवकाश के पूर्व आयोजित की जाएगी।
कब रहेंगी कौन सी छुट्टी
- दशहरा अवकाश – 23 से 28 अक्टूबर तक
- दीपावली अवकाश 11 से 16 नवंबर तक
- शीतकालीन अवकाश – 25 से 30 दिसंबर तक
- ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक
स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश
छत्तीसगढ़ : दसवीं और बारहवीं परीक्षा फार्म भरने की तारीख घोषित