Friday, December 13, 2024
HomeDeshMaharashtra Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस को मिला बड़ा झटका, नासिक के...

Maharashtra Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस को मिला बड़ा झटका, नासिक के दमदार नेता शामिल हुए अजित पवार के गुट में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maharashtra Politics: मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले Congress को झटका लगा है। इगतपुरी से Congress विधायक हीरामन भीका खोसकर (Hiraman Bhika Khoskar ) ने अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी Congress पार्टी (NCP) का दामन थाम लिया है। खोसकर और उनके समर्थक अजित पवार के आवास पर आधिकारिक रूप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हुए।

NCP में आए हीरामन खोसकर

डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit pawar) और राज्य राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष सुनील तटकरे ने खोसकर का पार्टी में स्वागत किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बताया कि हीरामन खोसकर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पुणे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और महाराष्ट्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष सुनील तटकरे की मौजूदगी में पूर्व जिला परिषद सदस्य संपतना साकले सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  में शामिल हुए।

पार्टी ने आगे बताया कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल होने वाले “दूसरे सबसे बड़े” सदस्य हैं और उल्लेख किया कि दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे भी मुंबई में पार्टी में शामिल हुए।

नासिक में खोसकर की मजबूत स्थिति

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपीने कहा कि खोसकर के पार्टी में शामिल होने से विधानसभा चुनावों ) (Maharashtra Elections) से पहले नासिक और आसपास के इलाकों में मजबूती मिलेगी।

खोसकर को नासिक क्षेत्र में खास तौर पर आदिवासी समुदाय में अच्छा खासा समर्थन प्राप्त है।” वहीं, जिला परिषद सदस्य और विभिन्न जिलों में पूर्व पदाधिकारी भी Congress छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए। 

ये नेता हुए NCP में शामिल

संदीप गोपाल गुलवे, संपताना साकले, पूर्व जिला परिषद सदस्य जर्नादन मामा माली, पूर्व जिला परिषद सदस्य उदय जाधव, विनायक मालेकर, जयराम धांडे, प्रशांत कडू, पांडुममा शिंदे, ज्ञानेश्वर कडू, सरपंच जगन कदम, फिरोज शेख, दिलीप चौधरी, तुकाराम सहाने, रमेश जाधव, दशरथ भागड़े, सुदाम भोर, अरुण गायकर, शिवाजी सिरसट भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हुए।

जल्द होगी विधानसभा चुनाव की घोषणा

बता दें कि महाराष्ट्र में जल्द ही 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव ) (Maharashtra Elections) होने वाले हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है।

गौरतलब है कि आगामी महाराष्ट्र चुनाव शिवसेना-यूबीटी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट), Congress के महा विकास अघाड़ी गठबंधन और भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) वाले महायुति गठबंधन के बीच होने वाला है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular