महासमुंद. कृषि विभाग ने मानसून आने के पहले ही किसानों से बीज और उर्वरक का उठाव करने की अपील की है।
कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार किसानों को बीज एवं उर्वरक का अग्रिम उठाव को प्रोत्साहित करने उप संचालक कृषि एफआर. कश्यप के मार्गदर्शन में खरीफ 2024 में जिले के किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज एवं उर्वरक समय पर प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य से जिले के 130 सेवा सहकारी समितियों में संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले में इस खरीफ वर्ष धान बीज का भण्डारण सहकारी समितियों में 24457 क्विंटल किया गया है, जिसमें 5517 क्विंटल वितरण किया गया है तथा 18940 क्विंटल शेष है।
इसी प्रकार उर्वरक यूरिया 11671 मि.टन, सिंगल सुपर फास्फेट 3160 मि.टन, डी.ए.पी. 7680 मि.टन., एन.पी.के. 1281 मि.टन, पोटाश 1378 मि.टन इस तरह कुल 25171 मि.टन. सेवा सहकारी समितियों में भण्डारण किया गया है।
कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के द्वारा लगातार किसानों को उर्वरक के अग्रिम उठाव हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब तक जिले में यूरिया 4388 मि.टन, सिंगल सुपर फास्फेट 986 मि.टन, डी.ए.पी. 2294 मि.टन., एन.पी.के. 135 मि.टन, पोटाश 332 मि.टन, कुल 8135 मि.टन. का किसानों द्वारा अग्रिम उठाव किया गया है।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के द्वारा किसानों को संतुलित उर्वरक का उपयोग करने एवं एन.पी.के. 12.32.16, एन.पी.के. 20.20.0.13 एवं एस.एस.पी., के महत्व को बताते हुए किसानों को अग्रिम उठाव हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषकों से अपील किया गया है कि अपनी लिमिट अनुसार बीज एवं उर्वरक का उठाव करे, चूंकि मानसून शीघ्र आने की संभावना है, जिससे आने वाले समय में समितियों में भीड़ बढ़ेगी। अतः परेशानी से बचने के लिए बीज एवं उर्वरक का अग्रिम उठाव कर लें।
यह भी पढ़ें – किचन से सब्जी ले जाने पर विवाद, दो भाइयों के बीच विवाद, एक ने कर दी डंडे से पिटाई