Monday, March 20, 2023
HomeChhattisgarhमहासमुंद. महिला और उसके प्रेमी का खौफनाक प्लान, पति को दूसरी लड़की...

महासमुंद. महिला और उसके प्रेमी का खौफनाक प्लान, पति को दूसरी लड़की के प्रेमजाल में फंसाकर मौत के घाट उतारा

Telegram

महासमुंद. सिरपुर क्षेत्र के जंगल में 4 महीने पहले मिली युवक की लाश को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच के बाद यह मामला प्रेम प्रसंग का निकला, जिसमें युवक की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने अन्य लोगों  के साथ मिल की थी।

महासमुंद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए  बताया कि रविशंकर कमलवंशी पिता कंवल सिंग निवासी महासमुंद दिनांक 7 सितंबर 2022 के प्रातः 10.30 बजें घर से रायपुर जा रहा हूं कहकर निकला था। लेकिन रात तक वापस नहीं आने पर दूसरे दिन उसकी पत्नी विद्या कमलवंशी द्वारा थाना महासमुंद में सूचना दी। साथ ही बताया कि अपने पति रविशंकर कमलवंशी का तलाश करते सिरपुर गई तथा चौकी सिरपुर में पति गुम हो जाने की सूचना देकर उनका खोजबीन करने लगी।

पुलिस ने बताया कि विद्या कमलवंशी सिरपुर क्षेत्र के झरना जंगल झाड़ी की ओर पति का तलाश करने गयी तो ग्राम अमलोर के आगे अमलोर जंगल में रविशंकर कमलवंशी का स्कूटी क्रमांक CG 22 T 2686  दिखा। पास जाकर देखा तो कुछ दूरी पर पत्थर में पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में खून से लथपथ, शरीर में कीड़ा लगा हुआ पड़ा मिला, जो काले रंग का टी-शर्ट, नीले रंग का जींस एवं जूता पहना हुआ था। जिसकी पहचान गुम इंसान रविशंकर कमलवंशी के रूप में हुई।

मृतक के पिता कंवल सिंग कंवर निवासी ग्राम बिलारी के रिपोर्ट पर चौकी सिरपुर में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। पोस्टमार्ट रिपोर्ट एवं जांच पर परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार मामले में मृतक की मृत्यु हत्या का पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तुमगांव में धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर शेख आरिफ हुसैन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा हत्या की जांच हेतु अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु. अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में चौकी सिरपुर एवं सायबर सेल से टीम का गठन किया गया।

टीम अलग-अलग दिशा में कार्य कर मृतक की परिवारिक दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि मृतक रविशंकर कमलवंशी का पत्नी विद्या के साथ वैवाहिक जीवन कुछ अच्छा नहीं चल रहा था, आए दिन किसी न किसी बातो को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था।

पुलिस ने जांच मे पाया कि मृतक की पत्नी विद्या कमलवंशी द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए यह भी कहना कि रविशंकर कमलवंशी रायपुर जा रहा हूं किन्तु उसे ढूढ़ने सिरपुर के अमलोर जंगल की ओर जाना व शव प्राप्त कर पुलिस को सूचना देना संदेहास्पद प्रतीत हो रहा था। टीम को अपने मुखबीर सूचना तंत्र से यह भी पता चला की विद्या कमलवंशी घटना दिनांक के पूर्व भी किसी व्यक्ति के साथ अमलोर जंगल की ओर जाते देखा गया था।

मृतक की पत्नी का बयान एवं घटनास्थल निरीक्षण पर टीम को विद्या कमलवंशी पर शक होने लगा। जिसके आधार पर विद्या कमलवंशी से जुड़ी पुरानी जानकारी निकाली गई। तब पता चला की विक्रम उर्फ विक्की साहू निवासी गिरौदपुरी थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार के साथ विवाह के पूर्व से प्रेम संबंध है।

पुलिस ने जब विक्रम उर्फ विक्की साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो मृतक की पत्नी के साथ संबंध होने का ना-नुकुर करने लगा। टीम द्वारा कड़ाई से सिलसिलेवार पूछताछ करने पर अतंतः टूट गया और बताया कि असनीद कसडोल में आईटीआई में पढ़ाई करने के समय विद्या कमलवंशी भी आईटीआई कर रही थी। जिससे इसकी जान पहचान हुई और दोनो के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया था।

विक्सी साहू ने बताया कि विद्या कमलवंशी का शादी मृतक रविशंकर से हो जाना और उसका एक बच्चा होना बताया। करीबन 9 माह पूर्व से विक्रम और विद्या के बीच फिर चालू हो गया। इसी दौरान विद्या कमलवंशी ने उसे कहा कि उसका पति रविशंकर परेशान करता है, मारपीट करता है, उससे अलग होना चाहती है। विद्या एवं विक्रम दोनो में प्रेम संबंध था परन्तु विद्या का पति होने से शादी करने में परेशानी हो रही थी तथा विद्या को अपने मृतक रविशंकर से तलाक लेने पर सम्पत्ति तथा अपना बच्चें से अलग होना का डर था। जिसके कारण मृतक पति से तलाक न लेकर उसे रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी विक्रय साहू के साथ मिलकर योजना बनाया।

इसके बाद विक्रम उर्फ विक्की साहू द्वारा मृतक रविशंकर को रास्ते से हटाने के लिए अपने अन्य दूसरी प्रेमिका परी उर्फ परमेश्वरी देवांगन को मोहरा बनाकर मृतक रविशंकर की हत्या करने के लिए इंस्टाग्राम के माध्यम से उससे प्रेम संबंध स्थापित कर निर्धारित तिथि को घटनास्थल लाने की योजना बनाकर योजनानुसार 7 सितंबर 2022 को परि ने रविशंकर से बात कर मिलने कहा। यह बात की जानकारी विक्रय साहू द्वारा मोबाईल के माध्यम से विद्या दी गई कि रविशंकर, परी से मिलना चाहता है। तब विक्रम और विद्या ने रविशंकर की हत्या सिरपुर क्षेत्र के अमलोर के जंगल पहाडी में करने की योजना बनाई और इस योजना अंजाम देने के लिए विक्रम साहू ने दोस्त भास्कर तथा परी को तैयार किया।

योजनानुसार घटना दिनांक को विक्रम साहू अपने साथी भास्कर के साथ मोटर सायकल एवं परमेश्वरी अपने स्कूटी से सिरपुर आ रही थी, तभी रास्ते में परी को अमलोर जंगल को दिखाया और  रविशंकर को अमलोर पहाडी के उपर लाने कहा।

घटनास्थल को देखकर विक्रम साहू, भास्कर पैकरा एवं परी तीनों वापस कुहरी मोड़ पहुंचे और परी को वही छोड़कर उसकी स्कूटी लेकर कुछ दूर आगे जाकर परी और रविशंकर के आने का इंतजार करने लगे। कुछ समय बाद रविशंकर एवं परेश्वरी उर्फ परी एक नीले रंग के स्कूटी में सिरपुर की ओर जाते दिखे। जिसका पीछा करते हुये विक्रम एवं भास्कर धसकुड़ के पास अमलोर जंगल में पहाडी के उपर तरफ गये।

विक्रम तथा भास्कर पहाडी के नीचे छिपकर खडे थे। इसी दौरान घटनास्थल अमलोर जंगल पहाड़ी ऊपर रविशंकर कमलवंशी अपने स्कूटी में परी को लेकर पहुंचा और दोनो वही बैठकर बातचीत करने लग गये और पूर्व नियोजित योजना अनुसार परमेश्वरी उर्फ परी, रविशंकर कमलवंशी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार कर रही थी कि इसी बीच मौका पाकर विक्रम साहू अपने हाथ में डंड़ा रखकर मौका पहुचकर रविशंकर के सिर में चार-पांच बार डंडा से सिर में मारा। उसी समय भास्कर भी वहा पहुंचकर पास में पड़े पत्थर से रविशंकर के सिर में मारकर हत्या कर दिये और डंड़ा को खाई में फेंक दिया तथा पत्थर को वही छोड़ कर तीनों पहाड़ी से नीचे उतरकर अपने-अपने घर ले गये।

पुलिस ने मामले आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंड़ा, मोटर सायकल, स्कूटी को जबत कर आरोपियों के विरूद्ध चौकी सिरपुर थाना तुमगांव में अपराध धारा 302, 120बी, 201, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें – CG Crime : छेड़खानी से परेशान भाभी ने देवर को मौत के घाट उतारा

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular