महासमुंद जिला: आरएमए के घर से रानी हार समेत 4.90 लाख की चोरी, बसना थाने का मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. जिले के बसना थाना अंतर्गत खेमड़ा में रहने वाले एक अस्पताल कर्मचारी के घर से रानी हार समेत 4.90 लाख रुपए की चोरी हो गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

प्रार्थी श्रीकांत साहू पिता पृथ्वीराज साहू (39 साल) निवासी ग्राम वार्ड नं 16 सोनी कालोनी खेमडा थाना बसना जिला महासमुंद ने बताया कि मैं पीएचसी भंवरपुर में आरएमए के पद पर पदस्थ हूं। 22.05.2024 की सुबह करीब 11 बजे मैं अपने घर में ताला लगाकर ड्यूटी के लिए भंवरपुर चला गया था। वहीं घर के अन्य सदस्य ग्राम झगरेनडीह हमारे रिश्तेदार के घर गये हुए थे। शाम करीबन 6 बजे मैं घर वापस आया।

प्रार्थी ने पुलिस को आगे बताया कि जब मैं स्टील गेट के दरवाजा को खोलकर अंदर गया तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का कुण्डी टूटा हुआ था और ताला जमीन पर पडा था। इसके बाद मैंने अंदर जाकर देखा तो घर के बेडरूम की आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और आलमारी के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ था। जब मैंने आलमारी को चेक किया तो उसके अंदर रखे से 1 नग सोने का रानी हार कीमत करीबन 2,74,000/-रुपए, 1 नग सोने का हार(नार्मल) कीमत करीबन 1,30,000/-रुपए, 3 जोड़ी सोने का कान का टॉप्स कीमत करीबन 40,000/-रुपए, 3 जोडी चांदी की पायल कीमत करीबन 14,000/- रुपए, 5 नग सोने का लाकेट कीमत करीबन 30,000/-रुपए तथा चांदी की कटोरी व चम्मच कीमती करीबन 2,000/-रुपए कुल 4,90,000/- रुपए की चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – महासमुंद : यूपीआई के जरिए युवक से 2 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now