Saturday, August 2, 2025
HomeChhattisgarhमहासमुंद: प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, नियमों का पालन जरूरी

महासमुंद: प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, नियमों का पालन जरूरी

महासमुंद. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा उच्च शिक्षा संचालनालय के अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार 03 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक किया जाएगा। जिले में 14 परीक्षा केन्द्र निर्धारित की गई है, जिसमें 4339 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं, जिसे अभ्यर्थी स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं।

व्यापम द्वारा परीक्षा हेतु जारी दिशा-निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व, अर्थात् सुबह 9 बजे तक परीक्षा केन्द्र में अनिवार्यतः उपस्थित होना होगा। सुबह 10ः30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ले लें, जिससे समय पर पहुंचने में कोई असुविधा न हो।

परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए अनिवार्य दस्तावेजो में फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेन कार्ड, विद्यालय/कॉलेज का फोटोयुक्त परिचय पत्र या फोटोयुक्त अंकसूची (मूल प्रति) लाना अनिवार्य है। साथ ही  परीक्षार्थियों को हल्के रंग के, आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आना है। जूते वर्जित, केवल चप्पल या सैंडल पहनकर आना होगा। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण वर्जित हैं।

परीक्षा के पहले आधे घंटे और अंतिम आधे घंटे में परीक्षा केन्द्र से बाहर जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा। किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या होने पर परीक्षार्थी व्यापम के हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 82698-01982 पर प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरण

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular