Sunday, October 1, 2023
Homeछत्तीसगढ़महासमुंद : लर्निंग लाइसेंस शिविर बागबाहरा एवं पिथौरा में लगेगा, साथ ले...

महासमुंद : लर्निंग लाइसेंस शिविर बागबाहरा एवं पिथौरा में लगेगा, साथ ले जाएं ये दस्तावेज

Share This

महासमुंद.  जिले में आम नागरिकों की सुविधा देने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शनिवार 26 अगस्त को नगर पालिका बागबाहरा एवं नगर पंचायत पिथौरा में लर्निंग लाइसेंस प्राप्ति शिविर आयोजित है।

जिला परिवहन अधिकारी (DTO) ने बताया कि इच्छुक आवेदक जन्म प्रमाण (05वी, 10वीं अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र/पेन कार्ड/पासपोर्ट) एवं निवास प्रमाण पत्र हेतु- (आधार/वोटर आई. डी), 2 पासपोर्ट साईज फोटो आदि दस्तावेज सहित शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लर्निंग लायसेंस प्राप्त कर सकते है।

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव, 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


Share This