महासमुंद. नगर पालिका के अध्यक्ष सभाकक्ष में सोमवार को पालिकाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) की बैठक में शहर की मूलभूत सुविधाओं के 22 अहम प्रस्ताव पर सदस्यों ने मुहर लगाई।
- इनमें जाति एवं निवास के लिए मिले आवेदन के तहत जाति एवं निवास की पुष्टि की गई।
- साथ ही अधोसंरचना मद से विभिन्न सामग्री क्रय करने पार्षद निधि से वार्ड क्रमांक 16 में 02 स्थानों पर बोर खनन कार्य, अध्यक्ष निधि से डस्टबीन क्रय करने का निर्णय लिया गया।
- पीआईसी की बैठक में विजय श्रीवास्तव, प्लंबर के सेवा वृद्धि के संबंध में निर्णय के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। वि
- भिन्न स्थानों पर हाई मास्ट लाईट लगाये जाने,
- वार्ड क्रमांक 13 गुरूद्वारा के पीछे, पिटियाझर जाने के मार्ग का नामकरण किये जाने,
- अध्यक्ष द्वारा 09.05.2023 से 19.07.2023 तक विभिन्न कार्यो के लिए पीआई सी की प्रत्याशा में दिये गये स्वीकृति की बैठक में पुष्टि की गई।
- वित्तीय वर्ष 2023-24 अध्यक्ष निधि का द्वितीय निविदा आमंत्रण के स्वीकृति दी गई।
- विभिन्न चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने,
- वार्ड क्रमांक 01 खरोरा भांठा में सीसी रोड का स्थल परिवर्तन,
- कंवर पैकरा समाज जिला शाखा महासमुन्द के समाजिक भवन निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र, स्व. डीआर श्रीवास स्वच्छता निरीक्षक चिकित्सा क्षतिपूर्ति राशि भुगतान,
- वार्ड क्रमांक 03 मुख्यमंत्री समस्या निराकरण कार्यालय शुरू करने, अयोध्या नगर में रंगमंच पेबर
- वार्ड 30 चंद्रनाहू शिक्षण समिति में पेवर ब्लाक, पार्किंग शेड निर्माण के अलावा जीर्णोद्धार,
- महेन्द्र जगत भृत्य के प्राप्त आवेदन,
- 13 वें वित्त आयोग मद की बचत राशि से 2 नग स्टेण्ड टाईप टेंकर क्रय करने,
- 13 वें वित्त आयोग मद की बचत राशि से 1 नग हाईड्रोलिक केरियर क्रय करने,
- 13 वें वित्त आयोग मद की बचत राशि से 1 नग लो बेड ट्रॉली क्रय करने,
- 13 वें वित्त आयोग मद की बचत राशि से 20 नग हाथ कचरा ठेला क्रय करने पर सभी सदस्यों ने हरी झंड़ी दे दी।
बैठक में उपाध्यक्ष व सभापति कृष्ण कुमार चंद्राकर, पवन पटेल, डमरूधर मांझी, अमन चंद्राकर, बबलू हरपाल, निखिलकांत साहू, सरला गोलू मदनकार, सीएमओ डी एल वर्मन सहित कर्मचारी गण मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़: जनहित के सभी कार्य सावधानी और सतर्कतापूर्वक करेंः कलेक्टर