Saturday, July 12, 2025
HomeChhattisgarhमहासमुंद : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद हेतु अनंतिम सूची जारी

महासमुंद : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद हेतु अनंतिम सूची जारी

महासमुंद. वार्ड नं. 28 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (पालना केन्द्र, कलेक्टर परिसर) में स्थित रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों के लिए आमंत्रित आवेदनों की जांच उपरांत अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची तैयार कर ली गई है। उक्त सूची को वार्ड कार्यालय एवं संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रदर्शित कर दिया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को अवगत कराया जा सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवेदन पत्रों के साथ संलग्न दस्तावेजों के आधार पर यह सूची तैयार की गई है। अब अभ्यर्थियों से इस सूची के विरुद्ध दावा एवं आपत्ति आमंत्रित की गई है। इच्छुक आवेदक अपनी आपत्ति निर्धारित प्रारूप में उपयुक्त एवं वैध प्रमाण पत्र के साथ लिखित रूप में कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, महासमुंद शहरी (कलेक्टर कार्यालय के पीछे) में प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा/आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जून 2025, शाम 5 बजे तक है। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

वार्ड पार्षद विजय साव ने सभी संबंधित आवेदकों से अपील की है कि वे सूची का अवलोकन करें एवं यदि आवश्यक हो, तो समय सीमा के भीतर अपनी आपत्ति प्रस्तुत करें। यह प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करने एवं पात्र अभ्यर्थियों के चयन के उद्देश्य से अपनाई जा रही है।

CG Vyapam: बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 29 मई को, प्रवेश पत्र ऐसे डाउनलोड करें

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular