छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी किए गए

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर निगमों में महापौर निधि, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि...
HomeChhattisgarhमहासमुंद. अवकाश के दिन भी जमा कर सकेंगे टैक्स, अंतिम तिथि 31...

महासमुंद. अवकाश के दिन भी जमा कर सकेंगे टैक्स, अंतिम तिथि 31 मार्च

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. नगर पालिका द्वारा राजस्व वसूली में तेजी लाने तथा नागरिकों को सुविधा प्रदान करने अब छुट्टी के दिन भी टैक्स काउंटर खुला रखने का निर्णय लिया गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने नागरिकों से समय अवधि में अपनी सभी देय करो का भुगतान करने की अपील की है।

उन्होंने नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए 31 मार्च 2025  तक पड़ने वाले सभी  शासकीय अवकाश के दिन भी टैक्स काउंटर खुला रखने के निर्देश दिये हैं।

बता दे कि कर दाताओं को नगर पालिका प्रशासन ने पेनाल्टी से बचने पुनः अवसर प्रदान किया है। नगर पालिका ने लोगों को टैक्स एवं दुकान किराया पटाने के लिए आखिरी मौका दिया है। जिसमें आने वाले चार छुट्टियों के दिन भी कार्यालय नगर पालिका के टैक्स काउंटर खुले रहेंगे। लोग इस वित्त वर्ष के लिए 31 मार्च तक नगर पालिका का टैक्स जमा सकते हैं।

इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे ने कहा है कि 31 मार्च 2025 तक टैक्स नहीं जमा करने वालों पर पेनाल्टी लगेगी। इतना ही नहीं आगे समय बढऩे पर पेनाल्टी की दर भी बढ़ती जाएगी। दरअसल, समय के साथ पेनाल्टी की दर बढ़ती जाती है। अवकाश दिवस में भी काउंटर कार्यालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने करदाताओं से अपील की है कि वे अपना संपत्ति कर, समेकित कर, जलकर, बाजार किराया, यूजर चार्ज  आदि 31 मार्च 2025 तक जमा कर रसीद प्राप्त कर ले।