Mahindra BE6 Black Edition: वाहन कंपनी महिंद्रा ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक SUV BE6 का ब्लैक एडिशन दिखाने वाला एक नया टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है। ये ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो ब्लैक-आउट वर्जन में आएगी जिसे बेहद स्टाइलिश और प्रीमियम लुक दिया गया है। इस एसयूवी के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ ऐसा है, जो इसे EV मार्केट में एक अलग पहचान दिला सकता है।
डिजाइन
महिंद्रा BE6 ब्लैक एडिशन (Mahindra BE6 Black Edition) में सबसे बड़ा बदलाव इसके लुक में देखने को मिलेगा। इसमें ब्लैक फिनिश अलॉय व्हील्स, पियानो ब्लैक इंसर्ट्स और ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी जाएगी, जिससे इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही काफी प्रीमियम और एग्रेसिव लगेंगे। ये SUV न सिर्फ रंग में बल्कि स्टाइल में भी खास होगी। इसका नाम फिलहाल तय नहीं है, लेकिन ऐसी संभावना है कि इसे महिंद्रा की Scorpio-N Carbon Edition और XUV700 Ebony Edition की तर्ज पर नाम दिया जाएगा।
BE6 की पावर और परफॉर्मेंस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा BE6 ब्लैक एडिशन में मैकेनिकल लेवल पर बड़े बदलाव नहीं होंगे। हालांकि, थोड़ी बहुत संभावना है कि कंपनी इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन पेश करे। ये फीचर इसे और भी पावरफुल और हर तरह के रोड कंडीशन के लिए शानदार बना सकता है।
शानदार रेंज और फास्ट चार्जिंग
महिंद्रा BE6 की सबसे बड़ी खासियत रेंज और चार्जिंग क्षमता होगी। ये इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज होने पर 682 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है, जो इस सेगमेंट में काफी प्रभावशाली है। चार्जिंग स्पीड की बात करें तो इसमें DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इस कार को 175kW चार्जर से सिर्फ 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों पर 60 kW या 120 kW चार्जर ही अधिक उपलब्ध हैं।
बता दें कि महिंद्रा BE6 का ब्लैक एडिशन ऑल-ब्लैक लुक के साथ बेहतरीन रेंज और फास्ट चार्जिंग क्षमता इसे EV सेगमेंट में अलग पहचान देने वाली है।
Royal Enfield की ये बाइक नए लुक में पेश, जानिए कंपनी की सबसे सस्ती बाइक के फीचर्स और कीमत