Monday, October 2, 2023
HomeऑटोMahindra करने वाला है बड़ा धमाका, 9 सीटर होगा इस बेस्ट सेलिंग...

Mahindra करने वाला है बड़ा धमाका, 9 सीटर होगा इस बेस्ट सेलिंग मॉडल का अपडेटेड वर्जन

Share This

Bolero Neo Plus (+) : वाहन कंपनी महिंद्रा लगातार अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देने के साथ अपडेट भी कर रही है। अब सूचना मिल रही है कि, कंपनी अपनी मशहूर कार Bolero Neo Plus (+) के नए अपडेटेड वर्जन को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार नई बोलेरो Neo को कंपनी सितंबर महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है, इसे टियर-2 सिटी के ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह TUV300 Plus का ही फेसलिफ्ट वर्जन होगा, जिसे बहुत ही कम समय के लिए पेश किया गया था। नई बोलेरो नियो प्लस (Bolero Neo Plus (+)) में ग्राहकों को सीटिंग कैपेसिटी और स्पेस की सुविधा मिलेगी। बताया जा रहा है कि, कंपनी इसे दो सीट कॉन्फिगरेशन में पेश कर सकती है, जिसमें 7-सीटर और 9-सीटर का विकल्प मिलेगा। ऐसे लोग जो कम खर्च में बेहतर स्पेस और ज्यादा सीट वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित होगी।

अगस्त में लॉन्च हो सकती हैं ये 5 बेहतरीन गाड़ियां, Tata, Mahindra, Toyota पर रहेंगी नजर

महिंद्रा इस SUV की टेस्टिंग साल 2019 से ही कर रही थी और अब इसे पेश किया जाएगा। ये बोलेरो लाइन-अप का तीसरा मॉडल होगा, इससे पहले बोलेरो और बोलेरो नियो की बिक्री की जाती है। (Bolero Neo Plus (+)) कंपनी इसे कुल 7 वेरिएंट्स में पेश कर सकती है, जिसमें एक एम्बुलेंस वर्जन भी शामिल होगा। बता दें कि, बोलेरो कंपनी की तरफ से बेचा जाने वाला बेस्ट सेलिंग ब्रांड है, कंपनी हर महीने 7 से 8 हजार यूनिट्स की बिक्री करती है। Mahindra Bolero की डिमांड अर्बन और रूरल दोनों क्षेत्रों में खृब है, ख़ासकर ग्रामीण इलाकों में लोग इसे भरोसेमंद व्हीकल के तौर पर देखते हैं। (Bolero Neo Plus (+))

जानें पावर और परफॉर्मेंस

नई Bolero Neo Plus में कंपनी 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल करेगी, ये वही इंजन है जो कि आपको Scorpio-N में मिलता है। लेकिन इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम होगा। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि, यह इंजन 120Hp की पावर जेनरेट करेगा। यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि, यही इंजन स्कॉर्पियो-एन में 130Hp की पावर जेनरेट करता है। संभवत: कंपनी दोनों मॉडलों में अंतर रखने के लिए ऐसा करेगी। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। इसके फोर-व्हील ड्राइव का विकल्प नहीं मिलेगा। (Bolero Neo Plus (+))

ये हो सकती है कीमत?

Mahindra Bolero Neo Plus में कंपनी कई बड़े बदलाव करेगी, इसमें नए अत्याधुनिक फीचर्स को जगह दी जा सकती है। नए अपडेट के बाद इसकी कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है। मौजूदा बोलेरो नियो की कीमत 9.63 लाख रुपये से लेकर 12.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। हालांकि बोलेरो नियो प्लस की कीमत के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी।  (Bolero Neo Plus (+))


Share This