जंगल में महुआ शराब निर्माण, एक युवक गिरफ्तार
महासमुंद. ग्राम गुठानीपाली के जंगल में अवैध रूप से हाथ भट्ठी का देशी महुआ शराब निर्माण कर रहे युवक को सिघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि गुठानीपाली के जंगल में अवैध रूप से हाथ भट्ठी का देशी महुआ शराब बनाया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को महुआ शराब बनाते हुए दिखा। पूछताछ में उस व्यक्त ने अपना नाम रंजीत दास पिता ब्रम्हा दास (30 साल) गुठानीपाली होना बताया।
आरोपी के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब कीमत 12000 रुपए को बरामद किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।