अवैध धान पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: 860 कट्टा जब्त
महासमुंद जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार और सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीती रात और आज विभिन्न स्थानों पर संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल 860 कट्टा धान जब्त किया है। यह कार्रवाई किसानों और शासन के हितों की सुरक्षा के उद्देश्य से की जा रही है।
सरायपाली तहसील में अवैध परिवहन पर कार्रवाई
आज सरायपाली तहसील के ग्राम चिउराकूटा में ओड़िशा से अवैध रूप से लाए गए और डंप किए गए 70 कट्टा धान को जब्त किया गया। जब्त धान को आगे की कार्रवाई हेतु थाना सिंघोड़ा के सुपुर्द किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अंतरराज्यीय अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
कोमाखान तहसील में रात्री कार्रवाई
बीती रात कोमाखान तहसील के ग्राम नर्रा में कार्रवाई करते हुए 200 कट्टा धान जब्त किया गया। प्रारंभिक जांच में यह धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
पिथौरा में गोदाम से 600 कट्टा धान जब्त
तहसील पिथौरा अंतर्गत ग्राम बहमनी में गोयल ट्रेडर्स के गोदाम में निरीक्षण के दौरान 600 कट्टा धान का अवैध भंडारण सामने आया। इस मामले में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए मंडी सचिव को निर्देशित किया गया है।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ आगे भी सतत और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। संयुक्त टीम द्वारा नियमित निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।
छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में शीतलहर का कहर, घना कोहरा, बढ़ेगी ठंड; IMD का ताज़ा अलर्ट