बसना में बड़ी कार्रवाई: राजस्व विभाग ने पकड़ा 545 कट्टा अवैध धान, सख्त निगरानी जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. जिले में धान खरीदी वर्ष 2025-26 के दौरान अवैध परिवहन और भंडारण पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई जारी है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के स्पष्ट निर्देशों के बाद जिले में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत राजस्व विभाग ने बसना तहसील में बड़ी कार्रवाई की है।

एसडीएम हरिशंकर पैकरा और तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने ग्राम सलखंड और टांगपसा उपार्जन केंद्र में छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 545 कट्टा अवैध धान जब्त किया।

कहाँ से कितना धान जब्त हुआ?

  • ग्राम सलखंड – 400 कट्टा धान कब्जे में लिया गया
  • टांगपसा उपार्जन केंद्र – 145 कट्टा धान जब्त
  • प्राथमिक जांच में रबी फसल के धान की मिलावट पाई गई

जब्त धान की प्राथमिक जांच रिपोर्ट तैयार कर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि सरकार की किसान हितैषी नीतियों और पारदर्शी खरीदी व्यवस्था को प्रभावित करने वाली अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रशासन की कड़ी निगरानी

अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध धान तस्करी और मिलावट के मामलों पर और भी कड़ी निगरानी जारी रहेगी तथा दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई जिले में पारदर्शी धान खरीदी व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वास्तविक किसानों को उनका सही हक मिल सकेगा और अनैतिक धान कारोबार पर रोक लगेगी।

CGPSC 2024 मेरिट लिस्ट जारी: देवेश प्रसाद साहू अव्वल – जानें टॉप-20 उम्मीदवारों के नाम