इंफाल. मणिपुर में भड़की हिंसा (Manipur Violence) के बाद यहां बड़ी संख्या में सेना के जवानों की तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रण आती दिख रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में लगाए गए कुल कर्फ्यू में रविवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक 3 घंटे की ढील दी गई है, जिससे लोगों को भोजन और दवा जैसी जरूरी वस्तुएं खरीदने में सुविधा हो सके। सेना, रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय पुलिस बलों (Central Reserve Police Force) की अधिक टुकड़ियों के आने से सुरक्षा में मजबूती आई है।
इंफाल शहर और अन्य जगहों पर ज्यादातर दुकानें और बाजार खुले हैं और लोगों ने सब्जियां और अन्य जरूरी सामानों की खरीदी की। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान राज्य में शांति की अपील की गई। वहीं मणिपुर के एक भाजपा विधायक डिंगांगलुंग गंगमेई ने मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है।
Manipur: Curfew partially relaxed in Churachandpur for few hours today
Read @ANI Story | https://t.co/aQq43yphFT#Manipur #curfew #ManipurViolence #Churachandpur pic.twitter.com/FAAxhyoM3t
— ANI Digital (@ani_digital) May 6, 2023
मणिपुर में हिंसा से प्रभावित करीब 13,000 लोगों को बचाया गया और उनको सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। इनमें से कुछ को सेना के शिविरों में भेज दिया गया। सेना ने चुराचंदपुर, मोरेह, काकचिंग और कांगपोकपी जिलों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
मणिपुर : आदिवासियों का मार्च, हिंसा भड़की 8 जिलों में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद किए गए